रुद्री सरपंच ने नोटिस के माध्यम से मांगी भवन आबंटन की जानकारी, एक्जैक्ट फाउंडेशन संस्था ने दबंगई का लगा दिया आरोप
छत्तीसगढ़/धमतरी- जिले के ग्राम पंचायत रूद्री में एक सरकारी भवन पर संचालित एक्जैक्ट फाउडेंशन को पंचायत द्वारा कुछ जानकारी के लिए नोटिस दिया गया था, जिसके बाद कुछ लोगो द्वारा इसे मुद्दा बनाकर सरपंच पति व्दारा संचालिका को धमकी देने का आरोप लगा दिया गया, जब कि सरपँच ने बताया कि उनका पति वहाँ गया ही नही था,वही इसकी शिकायत संस्था की संचालिका ने जिला प्रशासन से भी की है.दरअसल ग्राम रूद्री के एक जर्जर स्कूल भवन में करीब एक साल से एक्जैक्ट फाउडेंशन नाम का एक संस्था संचालित है.बता दे कि यह संस्था दिव्यांग बच्चो को पढ़ाती है.साथ ही खेलकुद के लिए भी दिव्यांग बच्चो को प्रशिक्षण देते है.वही इस संस्था के कई बच्चे राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओ में अपना परचम लहरा चुके है.इस संस्था के संचालिका लक्ष्मी सोनी को सरपँच द्वारा नोटिस के माध्यम से सिर्फ इतना पूछ गया कि संस्था को किसके द्वारा भवन आबंटन किया गया है जिसके बाद सरपंच के पति पर कई तरह के आरोप लगा दिए गए, जिसे सरपंच अनिता यादव ने उनके पति द्वारा किसी भी तरह की कोई भी धमकी नही देने की बात कह रहे है.साथ ही सरपंच ने कहा कि एक्जैक्ट फाउंडेशन के संचालिका को भवन आवंटन की जानकारी लेने के लिए पंचायत बुलाई गई थी और उनके सारे आरोप बेबुनियाद है.ब्यूरो रिपोर्ट राहुल साहू