इस जिले में महज 8 घण्टे में ही बिक गई लगभग डेढ़ करोड़ की शराब
कृष्णा रंजन दीवान नगरी
लॉक डाउन के कारण पिछले 40 दिन से बंद शराब दुकानों को केंद्र सरकार की अनुमति के बाद राज्य सरकार ने खोलने का निर्णय लिया जिससे मदिरा प्रेमियों में खुशी की लहर उमड़ी पढ़ी… सोमवार को खोला गया शराब दुकान…..में प्यासे मदिरा प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी….. हालांकि भीड़ को व्यवस्थित करने और लॉक डाउन शोसल डिस्टेंसिग का पालन करवाने के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीम शराब दुकानों में दिखाई दी .. वही शराब दुकानों में बेरिकेटिंग ओर मार्किंग भी किया गया था …..जहा बालोद जिले के 17 देशी और 9 अंग्रेजी शराब दुकानों में सुबह से ही भीड़ देखी जा रही थी ।
धमतरी जिले में सुबह 8:00 से दोपहर 4:00 बजे तक दुकान खोलनी है ऐसे में लोगों की भीड़ काफी देखी गई वहीं इस बार शराब 30 से 32% की वृद्धि हुई है । जहां पहले प्लेन का क्वार्टर जो ₹60 में आता था वो 80 रुपय्या मसाला का क्वार्टर 70 से 90 और गोवा का क्वार्टर 80 से 100 रुपए हो चुका है । जहां पहले ही दिन 8 घंटे खुले शराब दुकान में एक करोड़ 48 लाख की बिक्री हुई है । यह कहा जा सकता है कि धमतरी के लोग डेढ़ करोड़ से ज्यादा की शराब एक ही दिन में पी गए ।