शराब दुकान खोले जाने का वक्ता मंच ने विरोध किया:कल पोस्टर दिखाकर घरों से विरोध होगा

0
Spread the love

रायपुर।प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था वक्ता मंच ने लॉक डाउन के मध्य दिन में 11 घंटे शराब दुकाने खोले जाने का कड़ा विरोध किया है।इससे न केवल संक्रमण के प्रसार का खतरा रहेगा वरन कानून व्यवस्था की नई समस्याएं भी खड़ी हो जाएगी।वक्ता मंच की ओर से शुभम साहू,देवेंद्र चावला,धनेश्वरी नारंग,दुष्यंत साहू,इंद्रदेव यदु ने कहा है कि प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू किये जाने का यह सबसे अच्छा अवसर था।शराब दुकाने आरम्भ होने से आम जनता अपने बचे पैसे शराब में झोंक देगी और उनके परिवार की जरूरतों को पूरा करने का भार सरकार और सामाजिक संस्थाओं पर आ जायेगा।वक्ता मंच के कार्यकर्ता कल 4 मई को सुबह 9 बजे अपने अपने घरों की छतों में शराब बंद करने की मांग पर पोस्टर दिखाकर प्रतीकात्मक रूप से विरोध दर्ज करेंगे क्योकि लॉक डाउन के दौरान कोई आंदोलन संभव नही है एवं राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ऑनलाइन ज्ञापन प्रेषित करेंगे।नई परिस्थितियों में विचार करते हुए वक्ता मंच द्वारा निरंतर 31 दिनों से जरूरतमंदों हेतु जारी सेवा कार्य को चालू रखने का निर्णय लिया गया है लेकिन जो व्यक्ति शराब नही पीता उसी के परिवार को राहत सामग्री प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है।वक्ता मंच ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार अपने थोड़े से राजस्व लाभ के लिए प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को खतरे में डाल रही है।मंच द्वारा प्रदेश के प्रबुद्धजनों से आव्हान किया गया है कि कल सुबह 9 बजे अपने घर की छतों,आंगन व कार्य स्थल के सामने”मैं प्रदेश में शराब दुकान खोलने का विरोध करता हूँ”लिखा हुआ पोस्टर 5 मिनट के लिए दोनों हाथों में उठाकर प्रदर्शित करे तथा सरकार की गैर जिम्मेदाराना नीति का कड़ा विरोध करे।इसके अलावा व्हाट्सएप्प,इंस्टाग्राम,ट्विटर ,फेस बुक सहित सोशल मीडिया के सभी माध्यमो में इस पोस्टर को पोस्ट कर विरोध दर्ज कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed