अरमरीकला महाविद्यालय के रा. सेवा. योजना के छात्रो का अनुकरणीय पहल.
बालोद.. वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए तथा इस कोरोना वायरस से बचने के लिए शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला के “राष्ट्रीय सेवा योजना “के स्वयं सेवकों द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मास्क वितरण कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ,जिसमें इस वायरस के लक्षण. एवं सुरक्षा व बचाव से संबंधित , डॉक्टर से उचित परामर्श कर बेहतर स्वास्थ्य कैसे रखें की जन जागरण के लिए एवं लोगों को घर में रहने तथा लाकडाउन व स्वास्थ्य मंत्रालय और प्रशासन के नियमों निर्देशों का पालन करने के लिए अपील किया ।साथ ही साबुन से हाथ धोते रहने एवं सेनीटाइज करने का आग्रह किया ।इस जागरूकता अभियान के मार्गदर्शक महाविद्यालय अरमरीकला के रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ यशवंत साव सर जी हैं। स्वास्थ्य कर्मी के साथ अनुमति लेकर इस महत्वपूर्ण कार्य करने में विशेष सहयोग शुभम शर्मा, प्रताप सिंह साहू, एवं पंडित सौरभ शर्मा जी के साथ ही साथ मास्क के वितरण करने भीषमे्द्रँ ,लक्ष्मीनारायण, टेक राम, दीपक साहू ,गुलशन ,डेमन एवं मास्क निर्माण के लिए पूजा कलिहारी ,नेहा साहू, देवेश, गीतांजलि एवं वरुण ,पालेश्वर झम्मन, का विशेष सहयोग रहा और इस स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम अरमरीकला,मोहारा ,जेवरतला, डान्डेसरा, पिकरीपार, कोसागोंदी पड़कीभाट मे जाकर मास्क वितरण किया गया।के. नागे कि रिपोर्ट ।