लाॅक डाउन के बीच दिन और रात को घंटो बिजली बंद होने से मैनपुर और देवभोग क्षेत्र के लाखों लोग हो रहे है परेशान- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी मैनपुर । इन दिनों लाॅक डाउन चल रहा है और लोग घरों से नही निकल रहे है, शासन के आदेशों का पालन करते हुए ज्यादा से ज्यादा समय घर में बीता रहे है लेकिन लगातार बिजली की कटौती के चलते इस भीषण गर्मी में न तो लोगो को दिन को चैन मिल पा रहा है और न ही रात में चैन की नींद सो पा रहे है,
नगर सहित क्षेत्र के लोगो में बिजली कटौती को लेकर आक्रोश पनपता जा रहा है, दो दिन पहले नगर के महिलाओं ने बिजली कटौती बंद करने की मांग को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से मुलाकात किया था बावजूद इसके बिजली कटौती बंद नही हुआ तो आज शनिवार को आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष हनीफ मेमन के नेतृत्व मे नगर के लोगो ने तहसीलदार मैनपुर को एक ज्ञापन सौपकर मांग किया है कि बिजली कटौती तत्काल बंद किया जाए अन्यथा क्षेत्र के लोग आंदोलन करने बाध्य हो जांऐगें जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञात हो कि लाॅक डाउन की बीच रोजाना गुल होती बिजली ने लोगों की परेशानिया दोगुनी कर दी है पुरे बिन्द्रानवागढ विधानसभा के मैनपुर और देवभोग विकासखण्ड के लगभग 300 से ज्यादा गांव के लाखो लोग बिजली कटौती से परेशान है, इस क्षेत्र में लोड शेडिंग के नाम पर पिछले एक माह से लगातार दिन को डेढ घंटा और रात को डेंढ घंटा अलग अलग समय में बिजली बंद किया जा रहा है और तो और हवा, आंधी, तुफान के चलते आए दिनों घंटो बिजली बंद होना भी आम बात हो गई है
भीषण गर्मी के दिनों में लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है बिजली गुल होने की वजह से लोग सडक पर भी नही घुम सकते लाॅक डाउन का पालन करते हुए लोग इन दिनों अधिकांश समय घर में बिता रहे है किन्तु बिजली विभाग द्वारा लोड शेडिंग के नाम पर बिजली बंद कर देने से लोगो का सुख चैन छीन गया है, रोजाना तीन से चार घंटे बिजली बंद होने से और अब गर्मी बढने से लोगो में आक्रोश पनपता जा रहा है, क्षेत्र के लोगो ने कहा लाॅक डाउन के कारण जब बडे बडे उद्योग धंधे, कारखाने बंद है तो फिर इस क्षेत्र के लोगो को लोड शेंडिग के नाम पर क्यों बिजली बंद कर परेशान किया जा रहा है
बिजली कटौती को लेकर पिछले वर्ष सत्याग्रह क्षेत्र की जनता ने किया था तब क्षेत्र के लोगो को बिजली की समस्या से कुछ हद तक निजात मिल गई थी लेकिन इस वर्ष फिर लोड शेडिग के नाम पर बिजली प्रतिदिन घंटों बंद कर देने से सबसे ज्यादा परेशान छोटे छोटे बच्चे, बुजूर्ग और बीमार लोगो को उठानी पड रही है।
क्या कहते है क्षेत्र के विधायक
बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा लोड शेडिंग के नाम पर बिजली बंद कर क्षेत्र की जनता को परेशान किया जा रहा है, जब कि लाॅक डाउन चल रहा है लोग शासन के नियमों का पालन कर घरो में ज्यादा समय बिता रहे है ऐसे समय में बिजली कटौती किया जाना अन्याय है तत्काल बिजली कटौती बंद किया जाए ।
क्या कहते है कांग्रेस नेता
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एंव जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने भी लोड शेडिंग के नाम पर बिजली कटौती किए जाने पर नराजगी जाहिर करते हुए कहा मैनपुर देवभोग क्षेत्र की लाखो जनता बिजली बंद कर देने से परेशान हो रहे है तत्काल बिजली कटौती को बंद किया जाए नही तो मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे ।
क्या कहते है बिजली विभाग के अधिकारी
गरियाबंद बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री डी.पी.जसवाल ने कहा कि मैनपुर से देवभोग बिजली लाईन कनेक्शन की दुरी अधिक होने के कारण लोड बढने से बार बार तार टुटने की शिकायत आती है और इन दिनों रबि फसल किसान ले रहे है इसलिए बिजली की खपत बढ गई है उन्होने कहा अब धान पक चुकी है एक सप्ताह के भीतर लोड शेडिंग के नाम पर हो रही बिजली कटौती को बंद किया जाऐगा ।