मनरेगा एंव वन विभाग दैनिक वेतन भोगी एंव संविदा कर्मचारियों को काम से हटाने का किया आदेश – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी गरियाबंद । लाकडाऊन मे इंसान , जानवरो के लिये भोजन , चारे की ब्यवस्था सरकार और समाजिक संस्था करने मे लगे हुये वहीं दूसरी और दस -बारह बरस से दैनिक वेतनभोगी एंव संविदा मे काम करने वाले मनरेगा के तकनीकी साहयको , वन विभाग मे भी टेक्निकल कर्मचारी, फायरवाचर ,चौकीदारों को हटाने का फरमान जारी हो गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने निजी संस्थानों से अपील किया कि काम से किसी को पृथक न किया जाय । लेकिन छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले मे कर्मचारियों को निकालने की प्रक्रिया जारी है । गरियाबंद पूर्व वन मंण्लाधिकारी मंयक अग्रवाल ने सत्तर लोगों को बजट के अभाव मे काम से पृथक करने का फरमान भी दे दिया है। इसी तरह जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी गरियाबंद के द्वारा जनपद पंचायतो में पदस्थ तकनीकी साहयको को कार्य से पृथक करने का फरमान जारी किया गया। गरियाबंद जिले मे कार्यरत वन विभाग एंव मनरेगा के कर्मचारियों को बडी संख्या मे निकालने का आदेश जारी किया गया है। जिसके कारण दस बारह.साल से विभाग मे सेवा दे रहे कर्मचारी बेरोजगारी झेलने के लिए विवश हो गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed