मूक प्राणियों को चारा खिलाकर वक्ता मंच ने राहत कार्य का 30 वा दिन मनाया
रायपुर।प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा लॉक डाउन अवधि के दौरान चलाये जा रहे सेवा कार्यो का आज 30 वा दिन पूर्ण हुआ।इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने गायों को चारा खिलाया एवं चौक चौराहों में तैनात ट्रैफिक सिपाहियों को फल व बिस्किट प्रदान कर उनके कार्यो को सलाम किया।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि आज दोपहर टिकरापारा,संतोषी नगर,पुरानी बस्ती,लाखे नगर,बूढ़ापारा,आजाद चौक में घूम घूमकर संस्था के वॉलिंटियर्स ने गाय ,भैंस जैसे मूक प्राणियों को हरा चारा खिलाया।
आज की इस मुहिम में वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू,महिला प्रभारी धनेश्वरी नारंग,दुष्यंत साहू,देवेंद्र चावला,डॉ इंद्रदेव यदु सम्मिलित हुए।वक्ता मंच ने केंद्र सरकार द्वारा लॉक डाउन 15 दिन और बढ़ाये जाने की परिस्थितियों पर विचार करते हुए 17 मई तक सेवा कार्य बढ़ाने की घोषणा की है।मंच द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके घरों में वापस भेजे जाने की योजना का स्वागत किया गया है।रायपुर में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों की वापसी हेतु प्रशासन द्वारा गठित विशेष सेल का स्वागत करते हुए मंच ने कहा है कि इन मजदूरों की वापसी की प्रक्रिया में सहयोग करने हेतु हमारे वॉलिंटियर्स भी कार्य करेंगे तथा किसी श्रमिक साथी को कोई तकलीफ होने पर उन्हें सही जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी।वक्ता मंच द्वारा जन समुदाय से यह भी अनुरोध किया गया है कि वापस लौट रहे प्रवासी श्रमिको को सहजता से स्वीकार करे।सेवा कार्यो के निरंतर 30 दिन पूर्ण होने पर मंच द्वारा अपने समस्त दान दाताओ,सदस्यों,शुभचिंतकों,सहयोगियो एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।