अनाथ बेसाहरा बालक पेड़ से गिरकर हुआ घायल. ग्रामीण कर रहे हैं मदद की दरकार.
बचपन में ही माता पिता का हुआ है देहांत..
बालोद.. जिले के गुरूर थाना क्षेत्र के ग्राम दरगाहन निवासी चंद्रकांत साहु ने बताया यह बालक का नाम जितेन्द्र कुमार मंडावी है. कांकेर रोडवेज में काम करता था ।लाकडाउन में खाने पीने की परेशानी ना हो इसलिए वह अपने साथ घर ले आया चूंकि वह एक बस चालक है. अनाथ बच्चे की उम्र लगभग 17-18 साल होगी ।19/04/2020 को गांव के बच्चों के साथ आम के पेड पर चढ गया ।जिससे वह पेड़ से गिर गया और गंभीर चोट आयी है ,जिसे बठेना अस्पताल में एडमिट किया गया ।एक्स -रा कराने पर पता चला कि हाथ और कमर फेकचर हो गया ।अभी वह बालक उठ-बैठ नहीं सकता है उसकी सेवा वह चालक कर रहा है ।
वह चालक मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन सहित समस्त समाज सेवी संगठनों से निवेदन किया है. कि उस लडके का इलाज व खाने-पीने की व्यवस्था की जाय। उस बालक के माता-पिता को नक्सलियो ने मार दिया है. तब से वह बालक अनाथ हो गया है. उस अनाथ बच्चे को गुरूर के अर्जुन हिरवानी पेट्रोल पंप वाले अपने साथ लाये थे. गुरूर गायत्री मंदिर में रहकर पढ़ाई कर रहा था ।कृपया कर समस्त महानुभावों से निवेदन है कि. कृपया कर इस बालक का मदद करने का कष्ट करें. उक्त अपील चंद्रकांत साहु ग्राम दरगाहन. तह. गुरूर जिला बालोद. मों.7587796777 निवासी ने कि है. के. नागे कि रिपोर्ट