अवैध शराब परिवहन करते 02 आरोपी गिरफ्तार 07 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त, पाण्डुका पुलिस की कार्यवाही- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी / गरियाबंद। पुलिस अधीक्षक श्रीमान बी0आर0 पटेल के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री संजय ध्रुव के
पर्यवेक्षण मे थाना पाण्डुका क्षेत्र मे लॉकडाउन दौरान अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के रोकथाम
हेतु कार्यवाही किया जा रहा है,

इसी कड़ी मे आज दिनांक 30.04.20 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि यामहा मो0 क्र0 TN31-AQ-0454 मे गरियाबदं से पाण्डुका की ओर मुख्य मार्ग से 02 व्यक्ति अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब परिवहन कर रहे है की सूचना पर थाना पाण्डुका पुलिस द्वारा थाना के सामने लगे एम0सी0पी0 प्वाईट पर नाकाबंदी की गई कुछ देर बाद उक्त नंबर के मो0सा0 मे संदेही 02 व्यक्ति आये जो पुछताछ पर अपना नाम एवं पता क्रमशः 01) राजकुमार साहू पिता तीजराम साहू उम्र 20 वर्ष, 02) अमन कुमार ध्रुव पिता हेमलाल ध्रुव उम्र 23 वर्ष साकिनान सुरसाबांधा थाना राजिम जिला गरियाबदं छ0ग0 बताये आरोपियो के कब्जे से एक प्लास्टिकथैला मे 14 नग पालिथिन पैकेटो प्रत्येक मे 500 एम०एल० कुल 07 लीटर भरा हुआ महुआ शराबकिमती 1400 रूपये को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया साथ ही अवैध शराब परिवहन मे प्रयुक्त मो0सा0 यामहा क्र0 TN31-AQ-0454 किमती 12,000 हजार रूपये को भी जप्त किया गया आरोपियो द्वारा अवैध शराब परिवहन करने एवं भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस(कोविड 19) के प्रभाव को देखते हुए जारी लॉक डाऊन के आदेश का अवहेलना करते पाये जाने से थाना पाण्डुका मे आरोपियो के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट 188,34 भादवि0 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया आरोपियो को माननीय न्यायालय के आदेश पर उप जेल गरियाबंद दाखिल किया गया।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सतोष भुआर्य, सउनि० हिमांचल ध्रुव, प्र0आर0 74 युदराज ठाकुर, आरक्षक जितेन्द्र कुमार व सैनिक लुमेश साहू, हरीराम निषाद की सराहनीय भुमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed