कलारतराई के ग्रामीणों ने दिया मुख्यमंत्री सहायता कोष अपना योगदान
छत्तीसगढ़/धमतरी (अमर स्तम्भ) :- कोविड-19 की वैश्विक आपदा के मद्देनजर से पूर्ण देश में लॉक डाउन किया गया हैं… जिसका सबसे ज्यादा और सीधा प्रभाव मध्यमवर्गीय परिवारों पर पड़ा हैं… गरीब परिवारों के सहयोग के लिए शासन प्रशासन के एक अपील पर धमतरी जिले के स्वयंसेवी संगठनों, संस्थाओं व दानदाताओं द्वारा लगातार यथायोग्य सहयोग किया जा रहा हैं… खाद्य सामग्री के साथ जिले के जनप्रतिनिधियों व जनता द्वारा राशि का भी सहयोग मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कर रहे हैं, इसी क्रम में ग्राम कलारतराई के समस्त ग्राम वासियों द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम योगदान स्वरूप दस हजार रुपए का चेक कलेक्टर कार्यालय धमतरी में सौंप कर योगदान किया गया… ग्राम कलारतराई के ग्रामीण पदाधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों की विचार से ग्राम कलारतराई के बस्ती फंड से 10000 रु. का योगदान किया गया… जिससे इस अल्प समय मे हमारे गांव को भी योगदान का अवसर मिला।धमतरी से राहुल साहू की रिपोर्ट