वक्ता मंच ने कुष्ठ बस्ती में सब्जियां वितरित की।
रायपुर।लॉक डाउन से प्रभावितों हेतु जारी निरंतर सेवा कार्य के 28 वे दिन आज सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा पंडरी स्थित कुष्ठ बस्ती में 100 किलो सब्जियों का वितरण किया गया।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि लौकी,बंदी गोभी एवं कच्चा केला जैसी सब्जियों को कुष्ठ बस्ती में निवासरत लगभग 200 व्यक्तियों को प्रदान किया गया ताकि उनके भोजन में सब्जियों की पौष्टिकता शामिल हो सके।उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन की घोषणा के बाद से ही वक्ता मंच द्वारा जरूरतमंदों हेतु निरंतर सेवा कार्य जारी है।इस क्रम में प्रतिदिन राजधानी एवं आस पास के क्षेत्र में सूखा राशन,तेल,बिस्किट,साबुन,मास्क,हैंड वाश आदि वितरित किया जा रहा है। आज के वितरण कार्यक्रम में वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू सहित दुष्यंत साहू,अनीस शेख,अमन टंडन एवं देव माथुर शामिल थे।उल्लेखनीय है कि कुष्ठ बस्ती शहर की पुरानी बस्ती है जहाँ वर्षो से कुष्ठ पीड़ित लोग अपने परिवारों के साथ निवासरत है।वक्ता मंच द्वारा अनेक अवसरों पर इसके पूर्व भी यहाँ पहुंचकर सेवा कार्य आयोजित किये जा चुके है।मंच द्वारा लॉक डाउन की सम्पूर्ण अवधि के दौरान इसी प्रकार सहयोग का कार्य जारी रखने की घोषणा की गई है।