सेलुन व्यवसायियों ने सरकार से मासिक भत्ता दिलाने एसडीएम मैनपुर को सौंपा ज्ञापन- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी पत्रकार / मैनपुर:- कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते तथा लाॅक डाउन धारा 144 का कारोबारियों पर गहरा असर पड़ा जहां एक ओर व्यापार व्यवसाय पूरी तरह ठप्प है वहीं दूसरी ओर दैनिक दिहाड़ी मजदूरो को इन दिनों भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। आज बुधवार को नाई सेन समाज/सेलून एसोशियेसन के सदस्यों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर श्रीमति अंकिता सोम एक ज्ञापन सौंपते हुए सरकार से मासिक भत्ता दिलाने की मांग किये है। एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए सेलून व्यावसायियों ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते इस आपातकाल स्थिति में सबसे ज्यादा प्रभाव सेलून संचालको पर पड़ा है पिछले एक माह से भी ज्यादा समय से सेलून का कार्य बंद होने से सेलून संचालको के सामने रोजी रोटी की समस्या बढ़ गई है, समाज के ज्यादातर लोग पुस्तैनी धंधा बाल काटने के कार्य पर आधारित है जो सीधे ग्राहको के संपर्क मे रहते है इससे संक्रमण का खतरा और अधिक रहता है

इसलिये शासन द्वारा बीमा प्रदान किया जाये, इस आपाताकाल में समाज की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है इसलिये जीवन यापन के लिये प्रत्येक परिवार को 10 हजार रूपये मासिक भत्ता प्रदान किया जाये, हमारे समाज के ज्यादातर लोग जातिया कर्म पर निर्भर रहते है उनके विकास के लिये नगरीय निकाय के ग्रामीण क्षेत्र में दुकान बनाकर दिया जाये एवं पुलिस फोर्स भर्ती में नाई पद पर विज्ञापन जारी किया जाता है किन्तु उसमें गैर नाई जाति के लेागो की भर्ती लिया जाता है जिससे हमारे समाज के प्रशिक्षित लोगो की उपेक्षा होती है इस पर रोक लगाई जाये। इस दौरान सेन समाज के अध्यक्ष गौतम सेन ने बताया कि हम सभी लोग दिहाड़ी मजदूर वर्ग के बराबर है हमारे समाज के लोग ज्यादातर पुस्तैनी काम पर आधारित है और इन दिनों व्यवसाय बंद हो जाने से हमें कई समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है इन्ही मांगो को लेकर एसडीएम मैनपुर को ज्ञापन सौंप शासन प्रशासन से सेलून संचालको के हित मे बीमा सहित मासिक भत्ता प्रदान करने मांग किया गया है। ज्ञापन सौपने वालो मे नाई सेन समाज अध्यक्ष गौतम सेन, सेलून एसोशियेसन अध्यक्ष लोकेश श्रीवास, तेजसिंह सेन, प्रेम सेन, श्यामलाल, सोेतन सेन, मदन सेन, तरूण सेन, लालेश्वर सेन, दौलत राम, अशोक सेन, तोषण सेन, शुभम सेन, लोकेश्वर सेन, लोकेश सेन, संतोष सेन, राजु सेन, दिनेश सेन, कमलेश सेन, राधेश्याम, महावीर सेन, नीरज, अरूण सेन, प्रदीप सेन, हरिराम, जगदीश सेन, दिनेश, महेन्द्र ओमप्रकाश, रमेश कौशिक, गुन्धर सेन, उदय श्रीवास, लवण कुमार, उत्तम श्रीवास, निरंजन, तरूण श्रीवास, ललित सेन, नंदलाल सेन, यशवंत सेन, भानूप्रकाश सहित समाज के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed