सिहावा विधायक ने किया मनरेगा कार्य का निरीक्षण

0
Spread the love

सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव एवं जनपद पंचायत नगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी आर साहू के साथ ब्लॉक में चल रहे मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया। कार्यरत ग्रामीणों से चर्चा कर कोरोना से बचने के उपाय विधायक द्वारा बताये गए तथा कार्यरत मजदूरों को सोशल डिस्टेनसिंग को ध्यान में रखकर काम करने की समझाइश दी एवम ग्राम पंचायत में सभी लोगों को मास्क का उपयोग करने की बात कही।
यदि पंचायत में मास्क नहीं है तो सरपंच के माध्यम से मास्क उपलब्ध कराने की बात कही।
सुबह सात बजे फरसिया में चल रहे कार्य का निरक्षण किया गया जिसमें कुल 96 मजदूर कार्यरत थे तथा बोड़रा में 287 मजदूर एवं भोथली में 302 मजदूर कार्य कर रहे थे। इस अवसर पर सेवा निवृत्त आबकारी आयुक्त श्री एल एल ध्रुव, विधायक प्रतिनिधि श्री रुद्र प्रताप नाग, भूषण साहू, प्रदीप सोम, खम्मन साहू, फरसिया सरपंच सुषमा ताम्र, बोड़रा सरपंच नरेन्द्री ध्रुव, भोथली सरपंच दुर्गेश्वरी पालेश्वरल, घनश्याम मरकाम, अहेरु ध्रुव, पन्नालाल समुद्र, अशोक कश्यप, गुलाब साहू, दशरथ साहू, जगलाल साहू, ईश्वरी पुजारी, प्रभुलाल ध्रुव, रायसिंग भंडारी, नरोत्तम यादव, लीलम्बर साहू, लीलेश्वर पटेल, धनेश ध्रुव, पुस्तर सिन्हा, केशव टेकाम एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।धमतरी से राहुल साहू की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed