धमतरी पुलिस ने साइकिल रैली निकालकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु दिया जागरूकता संदेश

0
Spread the love

नोवल कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के रूप में फैल रहे संक्रमण से बचाव, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु शासन और प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप कोरोना से संक्रमित मरीज जल्द ही स्वस्थ हो रहे हैं । इसी बीच जिला सूरजपुर में हुए रैपिड टेस्ट में 9 व्यक्तियों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट आने पर पुलिस अधीक्षक महोदय धमतरी द्वारा अधीनस्थ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शासन प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का कड़ाई से पालन कराने एवं नाकेबंदी प्वाइंटों में बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति या वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित करने स्पष्ट हिदायत दिया गया है। साथ ही आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

इसी तारतम्य में आज सुबह पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में जन सामान्य के स्वास्थ्य एवं उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल रैली निकालकर जागरूकता संदेश दिया गया । उक्त साइकिल रैली धमतरी के अंबेडकर चौक से प्रारंभ होकर रत्नाबांधा चौक से रत्नाबांधा रोड होते हुए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, अठवानी गली, सिहावा चौक, मकई चौक, सदर बाजार से भ्रमण करते हुए लोगों को सुरक्षित रहने अपने घर पर रहने, अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करने समझाइश देते हुए साइकल रैली संकरी गलियों से गुजरते हुए वापस मकई चौक में समाप्त हुआ। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा साइकिल जागरूकता रैली में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान संक्रमण से स्वयं की सुरक्षा हेतु फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखकर सुरक्षात्मक उपायों को अमल में लाते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करने व प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने ब्रीफिंग किया गया ।

उक्त जागरूकता साइकिल रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक अजाक, थाना प्रभारी- सिटी कोतवाली, अर्जुनी, रूद्री, केरेगांव, प्रभारी यातायात, प्रभारी महिला सेल, शक्ति टीम व सभी पेट्रोलिंग स्टाफ उपस्थित रहे।धमतरी से राहुल साहू की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed