धमतरी में कोरोना पॉजिटिव पाया जाना सिर्फ एक मॉक ड्रिल टेस्ट

0
Spread the love

धमतरी कलेक्टर ने की पुष्टि , वीडियो भी बनाया गया जो भेजेंगे स्वास्थ्य सचिव को…

नही है धमतरी में कोई भी कोरोना पॉजिटिव…

गोपनीय तरीके से किया गया प्लान, किसी को नही खबर, मीडियाकर्मियों को भी नही..

धमतरी,–ज़िला मुख्यालय को लेकर वायरल हुई खबर जिसमें कि यह बताया जा रहा था कि, एक कोविड संक्रामक मिला है, दरअसल वह ज़िला प्रशासन का मॉक ड्रील था।
इस मॉकड्रील के पीछे जिला प्रशासन का मक़सद था कि, वह जान सकें कि, यदि वाक़ई में ऐसी कोई स्थिति बनती है तो स्वास्थ्य अमले से लेकर ज़िला प्रशासन की तैयारियाँ कितनी पूरी हैं। जिला प्रशासन ने इस मॉक ड्रील को बेहद गोपनीय रखा था, और कलेक्टर रजत बसंल ने इसकी जानकारी केवल तीन अधिकारियों को दी थी

कलेक्टर रजत बंसल ने से कहा
“हम ये स्पष्ट कर दें कोई कोविड संक्रामक धमतरी में नहीं है, जिला प्रशासन मॉकड्रील कर रहा था, हम सुनिश्चित होना चाहते थे कि यदि कोई कोविड का केस आता है तो हम पूरी तरह तैयार हैं”

कलेक्टर रजत बसंल ने कहा
“हमारी पूरी तैयारी है, हमने अपनी तैयारियों जिसे कि मॉकड्रील में इस्तेमाल किया गया है.. उसकी वीडियोग्राफ़ी भी की है, हम उसे स्वास्थ्य सचिव को भी भेजेंगे”

बात साफ है यह सिर्फ कोरोना को लेकर प्रशासन की मुस्तैदी को चेक करने के लिये किया गया..
साथ ही डीएम ने सभी जिलेवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया कि सभी जिलेवासियों ने खबर मिलते ही प्रशाशन की सहायता की तथा, सब लोकडाउन का पालन किया।

ब्यूरो चीफ राहुल साहु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed