मास्क अनिवार्य रूप से लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत- पूनम चन्द्राकर

0
Spread the love

कोरोना वायरस के कारण पूरे विश्व , देश, प्रदेश,नगर ,ग्राम, में लॉक डाउन की स्थिति है ।केंद्र सरकार ,प्रदेश सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए ,शासन ,प्रशासन ,जनप्रतिनिधि गण, समाजसेवी गण, प्रेस मीडिया , एवम सभी सरकारी तंत्र रोकथाम एवम कोरोना वायरस से बचने की उपाय बताकर जनता को जागरूक कर रहे है ।सभी घर घर मास्क वितरण किया गया ,जो सक्षम है स्वयं मास्क खरीदकर या बनवाकर लगा रहे है । अभी छःग प्रदेश में कोरोना वायरस से महासमून्द जिला अछूता रहा है । लेकिन यदि सावधानी नही बरतेंगे तो कब कोरोना वायरस आ जाये वक्त नही लगेगा।सावधानी हटी ,दुर्घटना घटी । हम लोगो ने मैं स्वयं पूनम चन्द्राकर , संदीप दिवान सांसद प्रतिनिधि ,सतपाल सिंह पाली भाजपा मंडल अध्यक्ष , आज महासमून्द शहर में 1 घण्टा अम्बेडकर चौक के पास खड़े होकर आम जनता को मास्क लगाने के लिए निवेदन कर रहा था । आज नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर ,ने मास्क की व्यवस्था बनाया इस कार्य मे साथ मे थे । अनेको लोग बिना मास्क लगाए बेधडक़ घूम रहे थे ,मोटर सायकल ,सायकल, पैदल ।जो मास्क नही लगाए थे उन,सभी को रोक रोक कर मास्क वितरण किया तथा मास्क लगाने के बाद ही उसे आगे जाने के लिए कहा गया।बड़े दुख की बात है कि छोटी से लापरवाही ,गैरजिम्मेदारीपना हमे कोरोना नही हो सकता अपने जीवन को खतरा में डाल तो रहे है पूरे शहर जिला को चपेट में ले लेंगे इस असावधानी के कारण ।महासमून्द शहर एवम ग्राम में हम सभी जनमानस को अभी भी मास्क अनिवार्य रूप से लगाने के लिए जागरूकता चलाने की आवश्यकता है।क्योंकि अनेको लोग मास्क को अपने जेब में एवम घर मे रखकर घूमते नजर आ रहे है ,जबकि एक तरफ पुलिस प्रशासन ,स्वास्थ विभाग दिन रात लोगो के सुरक्षा एवम जान बचाने में लगे हुए है ।आप सभी आम जनता से अनुरोध करता हु की आप घर से विशेष परस्थिति या आवश्यक मूल भूत सामग्री के लिए बाहर निकलते है हर हालत में मास्क जरूर लगा कर निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed