वक्ता मंच के राहत कार्य का 26 वा दिन:2000 मास्क बांटे गये।
रायपुर।प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा लॉक डाउन से पीड़ित जन समुदाय हेतु जारी राहत कार्यो का आज निरंतर 26 वा दिन था।आज गुढ़ियारी क्षेत्र के विकास नगर,पहाड़ी चौक,कर्मा चौक,एकता नगर,शुक्रवारी बाजार में 2000 मास्क का वितरण किया गया।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि रिक्शा ठेलेवालों,मजदूरों,छोटे व्यवसायियों,सब्जी विक्रेताओं एवं झुग्गी वासियों के मध्य ये मास्क बांटे गये।सूती कपड़े से हाथ से बनाये गए ये मास्क धोकर पुनः इस्तेमाल किये जा सकते है तथा आम जनता को संक्रमण से बचाने में काफी कारगर सिद्ध हो रहे है।प्रदेश में मास्क की अनिवार्यता के पश्चात से ही कम आय वर्ग के लोगो के लिए मास्क खरीदना एक बहुत बड़ी चुनौती बन गया है।बाजार एवं मेडिकल स्टोर्स में सामान्यतया उपलब्ध मास्क महंगे है एवं इन्हें जल्द बदलते रहने की जरूरत पड़ती है।लॉक डाउन के कारण रोजगार से हाथ धो बैठे गरीब लोगों के लिए पूरे परिवार हेतु इतने महंगे मास्क खरीदना एवं उसे बदलते रहना कई बार संभव नही हो पाता।इन स्थितियों में वक्ता मंच द्वारा गरीब बस्तियों में न केवल मास्क बांटा जा रहा है,वरन इसको पहनने की अनिवार्यता,धारण करने के तरीकों एवं इसके लाभ पर भी जन समुदाय को जानकारी दी जा रही है।वक्ता मंच के मास्क वितरण कार्यक्रम को गरीब जनता का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।अनेक परिवारों ने कहा कि आर्थिक तंगी के चलते वे चाहकर भी मास्क खरीद नही पा रहे थे,लेकिन इस सामाजिक संस्था के प्रयासों के चलते अब उनका परिवार संक्रमण से स्वयं की प्रभावी रूप से रक्षा कर सकता है।इस दौरान मंच के वॉलिंटियर्स ने क्षेत्र की महिलाओं को घर मे ही मास्क बनाने की विधि भी बताई।आज की इस मुहिम में वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू के साथ दुष्यंत साहू,डॉ इंद्रदेव यदु,अरविंद राव,जितेंद्र नेताम,देव माथुर और लक्ष्मीकांत साहू सम्मिलित रहे।