डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुड़ा द्वारा आन लाईन पेन्टिग प्रतियोगिता- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
कोरोना संकट व बचाव को लेकर बच्चे बना रहे आकर्षक पेटिंग
इतेश सोनी/मैनपुर:- तहसील मुख्यालय मैनपुर से 5 किमी दूर संचालित मुख्यमंत्री डीएव्ही पब्लिक स्कूल देहारगुड़ा द्वारा लाॅक डाउन के चलते स्कूली छात्रो के लिये कोरोना संकट में जागरूकता व सुरक्षा के विषय पर ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता आरंभ किया गया है जिसमें बड़ी संख्या मे छात्र छात्राएं भाग ले रहे है। प्राचार्य रंजीत सिंह ने बताया कि हाई स्कूल, मिडिल स्कूल, प्राथमिक एवं यूकेजी में पढ़ने वाले सभी छात्रो को 4 समूह में बांटा गया है सभी छात्रो को ऑनलाइन इंस्ट्रक्शन दिया गया है
अप्रैल माह के अंत तक पेंटिंग, पोस्टर आमंत्रित किया गया है जिसमें अब तक 150 से भी ज्यादा छात्रों ने अपनी पेंटिंग भेज कर प्रतियोगिता में भागीदारी निभा चुके है। उन्होने बताया कि लाॅक डॉउन, स्टेय होम, हाथों की सफाई, वायरस की चपेट में भूगोल व भारत जैसे कई आकर्षक पेंटिंग प्राप्त हुआ है एवं क्लास केटेगिरी अनुसार मूल्यांकन कर अव्वल आने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिये प्राचार्य रंजीत सिंह, शिक्षक लिकेश साहू, नीरज कुमार साहू, विश्वजीत सोनी, वास्तविक कौमार्य, प्रहलाद साहू, कमलनारायण साहू, सतीश साहू, प्रदीप प्रधान, सरिता साहू, सुनीता सिंह, गामिनी नाग, मीना कश्यप, दीक्षा साहू, रेणुका साहू, दीपक कुमार साहू प्रमुख रूप से छात्रो को दिशा निर्देश प्रदान कर रहे है।