इण्डेन धमतरी गैस की उपभोक्ताओं से अपील उज्ज्वला योजना के तहत अगर किसी हितग्राहियों के खाते में नहीं आया होगा पैसा , इंडियन गैस धमतरी में करे संपर्क ,रिफलिंग नहीं होने पर अप्रैल और अगले माह के योजना से हो सकते हैं आप वंचित

0
Spread the love

छत्तीसगढ़ /धमतरी – छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित इंडियन गैस के संचालक मोहन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक लगभग 5000 हितग्राही गैस रिफिलिंग नहीं कराए हैं और कुछ लोग कन्फ्यूजन में है कि उनके खाते पर अभी भी राशि नहीं आए हैं उन्होंने कहा कि इस तरह की दिक्कतें अगर किसी व्यक्ति के या उज्जवला योजना के हितग्राहियों के साथ हो रहा हो तो वह हमारे धमतरी इंडेन गैस कार्यालय में पासबुक वा गैस कार्ड लेकर तत्काल संपर्क करें हम उस हितग्राही के समस्याओं का संबंधित अधिकारी से निवेदन तत्काल निराकरण करेंगे
इंडियन गैस के संचालक मोहन अग्रवाल ने यह भी बताया कि lockdown की स्थिति में हर वह जरूरतमंद परिवार को इस योजना का लाभ मिले ऐसा हमारी मंशा है.. क्योंकि सरकार की निशुल्क योजना . और इस कठिन घड़ी में यह योजना एक गरीब परिवार के लिए काफी राहत पहुंचा सकता है ।धमतरी इंडियन गैस एजेंसी के संचालक मोहन अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा कोरोना के तहत लाख डाउन को ध्यान में रखकर प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के हितग्राहियों को राहत प्रदान की गई है इसके तहत उन्हें अप्रैल-मई एवं जून माह का गैस सिलेंडर मुक्त में मिलेगा लेकिन इसके लिए अप्रैल माह में गैस का रिफिलिंग कराना आवश्यक है तभी उन्हें आगे मई एवं जून माह में भी मुफ्त सिलेंडर का लाभ मिलेगा ,इसे ध्यान में रख उन्होंने हितग्राहियों से गैस रिफलिंग अप्रैल माह के अंतिम शेष 3 दिनों में समय पर रिफलिंग कराने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed