मैनपुर सामुदायिक अस्पताल मे पुलिस के जवानो ने कराया कोरोना जांच- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी
मैनपुर:- कोरोना महामारी से निपटने में डॉक्टर्स की तरह फ्रंट लाइन पर लडाई लड रहे पुलिसकर्मियों को भी संक्रमण से बचने के लिए काफी एहतियात बरतने की जरुरत है, इसी कडी में गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी मैनपुर भूषण चन्द्राकर के नेतृत्व में मैनपुर, शोभा, इंदागांव, दर्रीपारा, धवलपुर क्षेत्र में कार्यरत पुलिस जवानों ने मैनपुर अस्पताल पहुंचकर कोरोना जांच के लिए अपना सेम्पल दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर जवानों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है जिसमें वे खुद भी शामिल है, उन्होने बताया कि मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मैनपुर, शोभा, इंदागांव, दर्रीपारा, धवलपुर, जांगड़ा कैंप में तैनात पुलिस के जवान अस्पताल पहुंच अपना कोरोना टेस्ट कराया सबसे पहले ऐसे जवानों को प्रथामिकता दी गयी है जो लगातार सार्वजनिक और भीड भाड वाले स्थानों पर डयूटी कर रहे है, उन््होंने बताया कि आज जांच कराने वालों में आरक्षक से लेकर थाना प्रभारी और अधिकारी तक का स्टॉफ शामिल है।