कोरोना आपदा में वोलेंटियर अदिति थिटे ने अक्ती पर्व में भी बॉडी डिस्टेन्स का संदेश दिए
धमतरी अकती में गुड्डे गुड़िया का विवाह की परम्परा रही हैं आज भी आधुनिकता के इस दौर में अपनी परम्परा को कायम रखने में छत्तीसगढ पीछे नही है आज भी इस परंपरा को कायम रखते हुए रेडक्रास वोलेंटियर अदिती थिटे गुड्डे गुड़िया का मण्डप सजा कर शारीरिक दूरी बनाए रखेंने संदेश दिया जो काफी सराहनीय है आज हर भारतवासी के दिलों दिमाक में अपने देश की सुरक्षित रखने हर सम्भव जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में रेडक्रास वोलेंटियर अदिती थिटे ने अकती पर्व में फिजिकल डिस्टेन्स के पालन के साथ साथ मास्क लगाए रखने का संदेश दिया गया ।जिला संगठक प्रदीप कुमार साहू ने वोलेंटियर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जन मानस से अपील की है शोसल डिस्टेन्स का पालन कर अपने आप को व देश को सुरक्षित रखें ।