वक्ता मंच ने लगातार 24 वे दिन राहत कार्यो को जारी रखा
रायपुर।प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा लॉक डाउन से प्रभावित लोगों के लिये जारी राहत कार्य आज लगातार 24 वे दिन भी जारी रखा गया।आज त्रिमूर्ति नगर फाफाडीह स्थित सामुदायिक भवन में जरूरतमंदों को राशन का वितरण किया गया।इसके साथ ही राजधानी की गरीब बस्तियों में साबुन,हैंडवाश एवं मास्क भी बांटे गये।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि त्रिमूर्ति नगर सहित शहर की गरीब बस्तियों में 150 राशन के पैकेट प्रदान किये गये।आज की वितरण टीम में वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू,महिला प्रभारी धनेश्वरी नारंग,दुष्यंत साहू,देवेन्द्र चावला,अरविंद राव,जितेंद्र नेताम शामिल थे।इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया गया।वक्ता मंच द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शारीरिक दूरी बनाये रखने,मास्क का प्रयोग करने,साबुन से हाथ साफ करने,व्यक्तिगत स्वच्छता रखने,सार्वजनिक स्थलों पर थूकने की आदत पर रोक लगाने का आम जनता से आग्रह भी किया गया।राजधानी की कुछ बस्तियों में पीलिया फैल जाने के पश्चात मंच के सदस्यों की टीम ने पानी उबालकर पीने,ताजा खाना खाने एवं पीलिया से बचाव के अन्य उपायों की जानकारी भी दी।वक्ता मंच द्वारा पूरी लॉक डाउन अवधि के दौरान राजधानी एवं आसपास के इलाकों में प्रशासन के निर्देशन व सहयोग से राहत कार्य एवं जागरूकता अभियान का संचालन जारी रखा जायेगा।