सूझबूझ और तत्परता से की गई प्रभावी कार्यवाही के फलस्वरुप कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय ने किया पुरस्कृत
दिनांक 24/04/2020 की देर रात्रि करीबन 12:15 बजे विशाल बजाज पिता एस.एम. बजाज निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मकान नंबर एच.आइ.जी. 35 धमतरी द्वारा अपने घर में जहरीला सर्प घुसे होने की सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को देने पर पुलिस नियंत्रण कक्ष में तैनात आरक्षक राजेंद्र नायक एवं जितेंद्र नेताम द्वारा तत्परता दिखाते हुए एडी स्क्वायड के प्रधान आरक्षक राजेश दीवान, आरक्षक संतोष भार्गव, सुशील गंगेले व वाहन चालक सतीश तिवारी को सूचित कर सहायता हेतु तत्काल पहुंचने पॉइंट दिया गया। जिस पर एडी स्कवाड के स्टाफ तत्काल मौके में पहुंचकर थाना रुद्री में तैनात आरक्षक सुरेंद्र डडसेना के साथ ग्राम भटगांव जाकर सर्प पकड़ने वाले को पेट्रोलिंग वाहन से लाकर सूचक विशाल बजाज के निवास के अंदर घुसे जहरीले सर्प को जिंदा पकड़ कर घर से बाहर निकाला गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बीपी राजभानु के द्वारा उक्त कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके द्वारा आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर सूझबूझ और तत्परता से की गई प्रभावी कार्यवाही के फलस्वरूप उनके उत्साहवर्धन हेतु नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया है।