डॉ कमल वर्मा ने मुख्यमंत्री कोष में 25000 रुपयों का योगदान दिया।
रायपुर- वक्ता मंच की वरिष्ठ सदस्या,चिकित्सक एवं साहित्यकार डॉ(श्रीमती)कमल वर्मा ने आज 24 अप्रैल को मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 25000 रुपयों का योगदान प्रदान किया।प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा लॉक डाउन अवधि में निरंतरता से चलाये जा रहे राहत कार्य के 23 वे दिन आज रिम्स की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कमल वर्मा ने वक्ता मंच के कार्यकर्ताओ के साथ रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा के निवास पहुँचकर उन्हें यह चेक सौंपा।मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि कोरोना से लड़ाई में प्रदेश की जनता का प्रत्येक हिस्सा एकजुटता के साथ खड़ा है एवं तन-मन-धन से मानवता की सेवा में संलग्न है।इस अवसर पर सत्यनारायण शर्मा जी ने रायपुर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस ,नवागांव की सी एम ओ डॉ कमल वर्मा सहित वक्ता मंच की पूरी टीम द्वारा लगातार जारी कार्यो की प्रशंसा की। इस संक्षिप्त कार्यक्रम में शुभम साहू,देवेंद्र चावला,विवेक बेहरा,धनेश्वरी नारंग,दुष्यंत साहू भी उपस्थित थे।वक्ता मंच द्वारा घोषणा की गई है कि आगामी दिनों मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु आर्थिक सहयोग संस्था के सदस्यों द्वारा जारी रखा जायेगा।इसी क्रम में आज टिकरापारा,संतोषी नगर एवं मठपुरैना की गरीब बस्तियों में 100 पैकेट राशन एवं मास्क वितरित किये गये।राहत कार्यो के दौरान वक्ता मंच के वॉलिंटियर्स आम जनता में कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक जानकारियां प्रदान करते हुए उन्हें शिक्षित भी करते जा रहे है।