वक्ता मंच ने भाठागांव बाजार में मास्क बांटे
रायपुर।लॉक डाउन अवधि के दौरान वक्ता मंच द्वारा जारी राहत कार्यो के 20 वे दिन आज भाठागांव सब्जी बाजार में सब्जी विक्रेताओं के मध्य 1000 मास्क का वितरण किया गया।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि आज भाठागांव सब्जी बाजार सहित शहर में लगनेवाले समस्त सब्जी बाजारों का निरीक्षण करने पर पाया गया कि बहुत से सब्जी विक्रेता बिना मास्क लगाए सब्जी बेच रहे थे।विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र से आनेवाले सब्जी विक्रेताओं के पास मास्क की व्यवस्था नही थी।इस स्थिति में वक्ता मंच के वॉलिंटियर्स ने सभी सब्जी बेचनेवालों को मास्क प्रदान किये।हाथ से निर्मित सूती कपड़े के मास्क को लगाने एवं इसे साबुन से धोकर पुनः प्रयोग करने की विधि के बारे में समझाया।दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रो से आई महिला सब्जी विक्रेताओं को मास्क के अतिरिक्त सेट प्रदान करते हुए उन्हें बताया गया कि कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा में मास्क एक प्रभावी साधन है।महिलाओं को घर मे ही हाथ से मास्क बनाने की विधि भी समझाई गई।आज के इस अभियान में वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू,सचिव देवेंद्र सिंह चावला,महिला प्रभारी धनेश्वरी नारंग सहित दुष्यंत साहू,हेमलाल पटेल एवं अरविंद राव शामिल थे।इस सारे कार्य के दौरान सोशल डिसटेनसिंग के नियमो का पालन किया गया।संस्था द्वारा कल भी राजधानी के विभिन्न सब्जी बाजारों में मास्क वितरण का कार्य जारी रहेगा।इसी क्रम में आज फाफाडीह,संजय नगर,मठपारा एवं खमतराई क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों को 50 राशन के पैकेट भी उपलब्ध करवाये गये।