पिकरीपार सरपंच ने कहा.. कोरोना पीड़ितों के मदद के लिए आगे आए..
बालोद.. जिले के गुरूर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिकरीपार की सरपंच ने कोरोना वायरस से बचाव,लक्षण ,डॉक्टर से उचित परामर्श कर बेहतर स्वास्थ्य कैसे कैसे रखें के जन जागरण के लिए एवं लोगों को घर पर रहने तथा. लाक डाउन व स्वास्थ्य मंत्रालय और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने के लिए अपील किया. एवं साथ ही हाथ साबुन से नियमित रूप से हाथ धोते रहने व सैनिटाइज करने का आग्रह करते हुए कहा कि हाथों को साबुन से धोकर य सेनटीज़ किए बग़ैर अपने आंख व नाक मुँह को स्पर्श नहीं करने की अपील किया। और इस संक्रमण से बचाव के लिए उपाय बता कर भीड़-भाड़ से बचने व अनावश्यक यात्रा ना करने को कहा. और ग्राम पंचायत पिकरीपार के सरपंच महोदया श्रीमती चंदा साहू एवं वार्ड नंबर 1 की पंच श्रीमती अनीता देवांगन ,वार्ड नम्बर 2 के पंच श्री धनी राम वार्ड नम्बर 03 के पंच झन्नु गजपाल ,वार्ड नम्बर04 के पंच याद राम साहू,वार्ड नम्बर 05 के पंच श्री मति नमिता साहू ,वार्ड नम्बर 06 के पंच श्रीमती लुकेश्वरी साहू एवम प्रताप सिंह सार्वा द्वारा मास्क वितरण एवम जनजागरूक ग्राम पिकरीपार में सभी के सहयोग से किया गया।।।और ग्रामवासीयों के सहयोग से प्राप्त वस्तुओं को कुछ गरीब परिवारों को चावल ,दाल सहयोग के रूप में दिया गया.. के. नागे कि रिपोर्ट