गरियाबंद में अब ये दूकानें भी खुलेंगी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
गरियाबंद इतेश सोनी। गरियाबंद कलेक्टर ने आज एक नया आदेश जारी किया है, जिसमें कुछ दुकानों को लॉकडाउन के दौरान खोलने की छुट दी गयी है, आदेश आज से ही प्रभावशील हो गया है।
आदेश के मुताबिक अब जिले में पंचर टायर की दुकान, आप्टीकल्स, सीमेंट सरिया दुकान, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशयन, मोटर मैकेनिक, आईटी रिपेयर( स्वत: कार्य करने वाले व्यक्ति) छात्रों के लिए शैक्षणिक किताबों की दुकान, इलेक्ट्रीकल, प्लम्बिंग की दुकाने, ऑटोमोबाईल टायर व पार्टस की दुकानें, बिजली के पंखे की दुकाने अब खुलेंगी, सभी दुकानें सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक खोलने की अनुमति होगी.
इसके अलावा नगरीय निकाय सीमा से बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ढाबा खुलेंगे किन्तु ढाबा संचालक ढाबे में बिठाकर खाना नही खिलाएंगे, केवल पैक्ड फूड ही उपलब्ध करायेंगे, ग्रामीण क्षेत्र में संचालित ईंट भटें भी चालू होंगे, स्वत: कार्य करने वाले व्यक्तियों जैसे कि इलेक्ट्रीशन, मोटर मैकनिक, आईटी रिपेयर, बढई, एसी कूलर रिपेयर आदि की सेवाएं संचालित होंगी, ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल हेतू बोर खनन, हैंडपंप खनन, मनरेगा कार्य, मछली एंव पशुपालन से संबधित गतिविधियां संचालित होगी, हालांकि इन सभी कार्यो को संचालितक करते समय सोशल डिस्टेंशिंग और मास्क लगाने का पालन अनिवार्य रुप से करना होगा।