जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने मनरेगा के कार्यो का निरीक्षण करने सुबह से निकले मजदूरो को मास्क वितरण कर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने किया अपील- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love


मैनपुर:- जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर इन दिनो लाॅक डाउन के बीच लोगो की समस्याओ को जानने सुबह से क्षेत्र के दौरे पर निकल रही है आज गुरूवार को ग्राम पंचायत बुड़गेलटप्पा मे मनरेगा योजना के तहत चल रहे भूमि सुधार, तालाब निर्माण, डबरी निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया और मनरेगा योजना मे कार्य कर रहे मजदूरो को मास्क वितरण कर उन्हे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए तथा मास्क का उपयोग करने की अपील किया

इस दौरान सरपंच मिथुला नेताम, सचिव संतोष गुप्ता, उपसरपंच भजमन मांझी, रोजगार सहायक पदुलोचन, किशोर मांझी व ग्रामीण जन उपस्थित थे।

पश्चात् क्षेत्र में अन्य पंचायतो मे भी चल रहे मनरेगा योजना के कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान पत्रकारो से चर्चा करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल की सरकार कोरोना वायरस संक्रमण के चलते प्रदेश की स्थिति को बखूबी सम्भालने बेहतर कार्य कर रही है और लाॅक डाउन के दौरान सरकार द्वारा मजदूरो को कोई परेशानी न हो इसलिये बकायदा सभी ग्राम पंचायतो में लाखो रूपये के लागत से मनरेगा योजना के तहत कार्य किये जा रहे है जिसमें बकायदा मजदूरो द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जा रहा है मास्क का भी उपयोग किया जा रहा है श्रीमति ठाकुर ने कहा प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिये ठोस उपाय किये गये है जिसके चलते प्रदेश की स्थिति बेहतर है उन्होने पूरे जिले वासियों से एक बार फिर अपील किया है कि लाॅक डाउन मे शासन के निर्देशो का पालन करते हुए लोग घरो मे रहे और मास्क का उपयोग कर बार बार साबुन से हाथ धोने एवं डरने के बजाय सावधानियों पर ज्यादा ध्यान दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed