रक्तदान एवम् वृक्षारोपण कर मनाया जन्मदिन
बालोद :- समीपस्थ ग्राम बेलमाण्ड निवासी गुरूकृपाबाल संस्कार मानस मंडली के व्याख्याकार “मानस मणि” एवम् छ ग तुलसी मानस प्रतिष्ठान के सचिव पुरुषोत्तम सिह राजपुत नेअनोखे अंदाज मे जिला चिकित्सालय बालोद के ब्लड बैंक स्वस्फुर्त जाकर रक्तदान एवम् ग्राम के मुक्तिधाम मे वृक्षारोपण करके जन्म दिन मनाया। जन्म दिन के अवसर पर किया गया रक्तदान को मिलाकर अब तक का 26 वा रक्तदान था।साथ ही पुरुषोत्तम राजपुत द्वारा ग्राम के पर्यावरण संरक्षण मे अपनी मानस मंडली के बच्चो और साथ मे जुडे10वृक्षमित्र नवयुवकों के साथ अपने जन्म भूमि बेलमाण्ड मे विभिन्न हिन्दु त्योहारों एवम् राष्ट्रीय पर्वो के अवसर पर रोपण कर संरक्षित पौधो की संख्या 55हो गयी है।वृक्षारोपण मे देशी और औषधिय पौधो को ही रोने गये है इनमे नीम,अर्जुन,आंवला,पारस पीपल,बहेडा,सप्तपर्णी,गुलमोहर,कदम,सिन्दूर, बेल, हल्दु, कुसुम आदि वृक्षों का रोपण और संरक्षण किया गया है।उल्लेखनीय विषय यह कि यह स्वीकार्य बिना किसी के सहयोग के स्वयं के व्यय से किया गया है। स्मरण रहे कि पिछले दस वर्षो से पुरुषोत्तम राजपूत के नेतृत्व मे 70रक्तदाताओ का सामुह जिले मे ब्लड बैंक की स्थापना से पहले युवा सेवा संघ जो कि संत श्री आसाराम बापू के साधक शिष्यों द्वारा रक्तदान सहित कई सेवा कार्य के लिए सक्रिय भूमिका निभाकर सैकड़ो ज़रूरतमंदों को रक्तदान कर जीवन बचाई है।संवाददाता द्वारा पूछने पर कि इस कार्य के विषय मे कैसे विचार आया राजपुत ने बताया कि सर्वप्रथम धार्मिक आध्यात्मिक जीवन जीने से ऐसे विचारो का उत्पन्न होना गुरुकृपा और ईश्वरीय प्रेरणा से स्वमेव जाग्रृत होता है।दुसरी बात वृक्षों की अंधाधुन्ध कटाई के बाद जो गंभीर स्थिति आने वाली है उसके लिए हमे पुर्व तैयारी तो करनी ही पडेगी।नही तो प्रकृति जब हमे दण्ड देगी वह हमारे कल्पना से परे है।पुरूषोत्तम राजपुत को इस पुनीत कार्य के लिए स्वामी आत्मा राम कुम्भजजी,पुष्कर सिह राजपुत ,दादु सिह मोकावत ,जयकरण सिह परिहार ,सुरेन्द्र प्रताप सिह,जगदीश देशमुख जी,सीताराम श्याम,तीरथ प्रसाद बगडईया जी डा भागवत साहु नेमी साहु प्रमोद साहु आदि ने बधाई दी।वृक्षारोपण मे वृक्षमित्र पिन्टु सोनबोईर ,रवि साहु, पीयुष साहु ,देवानंद उर्वसा, यमुनेश साहु सहित गुरू कृपा बाल संस्कार मानस परिवार के बालक बालिकाओं ने योगदान दिया।बालोद से. के. नागे. कि रिपोर्ट