शर्तों के अधीन इन दुकानों को खोलने की अनुमति, कलेक्टर ने जारी किया दिशा निर्देश बालोद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की तीसरी आंख बनेगा वार रूम, CCTV कैमरे से रखी जा रही निगरानी

0
Spread the love

बालोद: जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस को लेकर जिले में सतर्कता ज्यादा बढ़ा दी गई है इसके लिए पुलिस कंट्रोल रूम को वार रूम बनाए गए हैं इस वार रूम में पुलिस और राजस्व विभाग की अलग-अलग टीमें निमित्त बैठकर पूरे जिले की मॉनिटरिंग करेंगे साथ में बालोद मुख्यालय में कई जगहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से बालोद नगर की निगरानी के साथ-साथ बालोद जिले के बॉर्डर इलाकों में भी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से इसी वॉर रूम से बैठे-बैठे निगरानी अब की जाएगी या यह कहा जा सकता है कि सीसीटीवी कैमरा तीसरी आंख बन चुका है जहां कोई भी व्यक्ति बेवजह अगर घूमता हुआ नजर आया या किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हुई तो तत्काल सीसीटीवी कैमरे में कैद हो सकता है।

मामले में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि इस वार रूम से पूरे जिले पर नजर रखा जाएगा साथी चौक चौराहों पर पुलिस के जवान भी अलग अलग जगहों पर मुस्तैद है वही इसी वॉर रूम से कलेक्टर रानू साहू और एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा ने फ्लैग मार्च भी किया जिले के तमाम चौक चौराहों में फ्लैग मार्च करते हुए जय स्तंभ चौक से लेकर घड़ी चौक तक तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ पैदल फ्लैग मार्च करते हुए जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात भी कही। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते अपर कलेक्टर एके वाजपाई एसडीएम सिल्ली थॉमस डीएसपी अमर सिदार तहसीलदार रश्मि वर्मा थाना प्रभारी सहित तमाम राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।विनोद नेताम के साथ के. नागे. कि रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed