आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने बांटी खाद्य सामग्री ।
बालोद -:.. जिले के गुरूर जनपद से लेकर जिला के आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर बांटी खाद्य सामग्री। महिला बाल विकास और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए। आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ताओं के लिए कोरोनावायरस से संक्रमण के चलते केन्द्र व राज्य सरकार के आदेशानुसार आंगनबाड़ी केंद्रों को एतिहात के तौर पर बंद करने के आदेश जारी किया गया था जिसके बाद प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्र से मासुम बच्चो का महक आना बंद हो गया है। छोटे छोटे बच्चों के लिए मौजूदा समय को समझना मुश्किल भरा हो सकता है इसलिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उनसे मिलते हुये कोरोना महामारी और इससे सुरक्षित रहने के तरीके बच्चो के साथ उनके पालको को भी दे रहे हैं ।गुरूर जनपद क्षेत्र के परसुली पंचायत के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केवंरा सिन्हा ,देवकुमारी साहु के साथ सहायिका नंद कुमारी अग्रवाल और रेमीन देवांगन ने गांव के घर घर पहुंच कर खाद्य सामग्री बांटी विनोद नेताम के साथ के.
नागे कि रिपोर्ट ।।