ठेका श्रमिकों को मिले नियमित श्रमिकों के बराबर भत्ता.
बालोद… दल्ली राजहरा.जन मुक्ति मोर्चा ने आज दिनाँक 21/04/2020 को जिला कलेक्टर बालोद के नाम ,स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी दल्ली राझहरा को हाथो सौपा मांग पत्र इस मांग पत्र में दल्ली राझहरा के खदानों (प्लांट) पर काम करने वाले सभी ठेका श्रमिको को भी नियमित श्रमिको के बराबर 150 रु प्रति दिन के हिसाब से स्पेशल भत्ता (कोरोना भत्ता) 24 मार्च से लॉक डाउन के खत्म होने तक का प्रति दिन हाजरी के हिसाब से देने की मांग की गई है…. क्योकि BSP के उत्पादन में नियमित कर्मचारियों साथ साथ ठेका श्रमिको का भी बराबर का योगदान होता है। माइंस के नियमित कर्मचारियों के जैसे ही ठेका श्रमिक भी इस लॉक डाउन में अपना व अपने परिवार का जान जोखिम में डाल कर काम करने आ रहे है ताकी इस लॉक डाउन में हमारे देश का अर्थव्यवस्था कमजोर ना हो।
कोरोना वायरस का संक्रमण ठेका श्रमिको को कम और नियमित कर्मचारीयो के ज्यादा प्रभावित करेगा ऐसा बिल्कुल नही है, इस कोरोना वायरस से नियमित कर्मचारी को जितना खतरा है उतना ही ठेका श्रमिक को भी इसी लिए कोरोना भत्ता सभी ठेका श्रमिकों को नियमित कर्मचारी के बराबर 150 प्रति दिन का भत्ता मिलना चाहिए!…
के. नागे. कि रिपोर्ट