गरियाबंद में नियम तोडने वालों पर पुलिस हुयी सख्त, सरेआम बनाया मुर्गा, चालानी कार्यवाही के साथ उठक बैठक भी करायी- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी गरियाबंद। पुरा विश्व इन दिनों कोरोना महामारी के प्रकोप से पीडित है, कब कौन इसकी चपेट में आ जाए कहना मुश्किल है, फिर चाहे बात भारत देश की हो या फिर गरियाबंद जिले की, सभी जगह कोरोना से बचने के लिए तरकीब निकाली जा रही है, फिलहाल सरकार ने इसके लिए लॉकडाउन लागू किया है, सोशल डिस्टेंश बनाए रखने की हिदायत दी गयी है और घर से बाहर निकलने पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है, क्योंकि इस महामारी से बचने के लिए फिलहाल ये तरीके कारगर साबित हो रहे है, गरियाबंद जिले की बात की जाये तो अधिकांश लोग नियमों का पालन कर रहे है, मगर कुछ लोग जानबुझकर नियमों की धज्जियां उडा रहे है, ऐसे लोग ना केवल अपनी जान के साथ खिलवाड कर रहे है बल्कि दुसरे लोगो की जान भी जोखिम में डाल रहे है,
गरियाबंद पुलिस ने आज ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया है, सिटी कोतवाली पुलिस ने मास्क नही पहनने वालों को मुर्गा बनाया, चालानी कार्यवाही की और उठक बैठक करायी, कुछ शातिर तो दूर से ही कार्यवाही होते देखकर कलटी मार लिए जबकि कुछ लोग चिलचिलाती धूम में मुर्गा बन गए, थाना प्रभारी आरके साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि मास्क नही पहने वाले 16 लोगो के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गयी है, इसके अलावा 4 ऐसे दुकानदार और वाहन चालकों के खिलाफ भी एफआईआर की गयी है जिन्हें दुकान खोलने या यात्री वाहन चलाने की अनुमति नही है, उन्होने बताया कि इस तरह की सख्त पुलिसिया कार्यवाही अब निरंतर जारी रहेगी, उन्होने कहा कि लोगो को कई बार अपील किया जा चुका है, उसके बावजूद भी नही मानने पर अब ऐसे लोगो के खिलाफ केवल कानूनी कार्यवाही ही एक रास्ता शेष बचा है जिस पर अब गरियाबंद पुलिस ने अमल करना शुरु कर दिया है।