जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने किया क्षेत्र का दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी
मैनपुर । जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर लगातार क्षेत्र के दौरे पर है, लॉकडाउन में लोगो को समस्याएं जानकर उनका समाधान करना उनकी प्रतिदिन की दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है, आज भी वे सुबह से ही क्षेत्र के दौरे पर है, आज उऩ्होंने मैनपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवो का दौरा किया और सामुदायिक अस्पताल का निरीक्षण किया।

जिपं अध्यक्ष ने दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि आज उऩ्होंने दौरे की शुरुवात मैनपुर क्षेत्र के देहारगुडा और बोईरगां के आश्रित ग्राम बेहराडीह गांव पहुंचकर कर की , ग्रामीणों द्वारा मनरेगा के तहत किए जा रहे तालाब गहरीकरण और कुंआ निर्माण कार्यों का जायजा लिया, मनरेगा मजदूरों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर उनसे चर्चा की और जनपद सीईओ से भी विचार विमर्श किया, साथ ही मौके पर पानी पिलाने की व्यवस्था बेहतर ढंग से संचालित करने जानकारी दी, इसके बाद उन्होंने मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया,

वहां मौजूद महिला मरीजों से मुलाकात कर उनके ईलाज की जानकारी हासिल की, अध्यक्ष ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था ओर बेहतर ढंग से दुरुस्त करने के निर्देश दिए, इसी दौरान मैनपुर से गुजरते वक्त उन्होंने बैरियर पर मौजूद पुलिसकर्मियों से भी मुलाकात की। मैनपुर विकासखंड में संचालित मनरेगा कार्यो पर संतुष्टि जताते हुए उऩ्होंने कहा कि वे कई गांवो का दौरा कर चुकी है, मनरेगा कार्यो में लगे मजदूरों से भी चर्चा कर चुकी है, जनपद सीईओ नरसिंह ध्रुव मनरेगा कार्यों को संचालित कराने को लेकर काफी गंभीर है वे खुद गांवो का दौरा कर मनरेगा कार्य शुरु करने पर जोर दे रहे है,

स्मृति ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि मनरेगा कार्यो की गांवो में कमी नही है, आप जब चाहे अपनी पंचायत में मनरेगा कार्य की मांग कर सकते है, भूपेश सरकार द्वारा सभी गांवो में मनरेगा के पर्याप्त कार्य स्वीकृत किए गए है, इसलिए किसी भी ग्रामीण मजदूर को घबराने की जरुरत नही है, लॉकडाउन के बावजूद भी भूपेश सरकार ने ग्रामीण मजदूरों की चिंता करते हुए मुकमल व्यवस्था की है। फिर चाहे वो मुक्त राशन की हो या फिर आर्थिक मजबूती के लिए मनरेगा की हो, मुख्यमंत्री ने अपनी कार्ययोजना में ग्रामीण मजदूरों को पहली प्राथमिकता में रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed