कांग्रेस नेता की पहल पर एंबुलेंस के जरिए 1600 किंमी दूर भेजा गया पार्थिव देह- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
गरियाबन्द – ट्रेक्टर चलाकर खेत बनाने का ब्यवसाय कर रहे राजस्थान निवासी की मौत हुई,अंतिम संस्कार में परिजन नही आ पा रहे थे।कांग्रेस नेता की पहल पर ,एम्बुलेंस के जरिए 1600 किंमी दूर भेजा गया पार्थिव देह।
जिले के फिंगेस्वर में रह कर ट्रेक्टर से खेत बनाने का काम करने वाले राजस्थान के जोधपुर जिले के बालेसर निवासी ,घना राम उम्र 35 वर्ष की ह्रदयघात से मौत हो गई।यंहा मौजूद सहयोगी ने इसकी सूचना राजस्थान में रहने वाले परिजनों को दिया।जवान बेटे की मौत से घना राम के घर मे दुखो का पहाड़ टूट पड़ा।लोकडॉउन के चलते पार्थिव शरीर न तो राजस्थान ले जा पा रहे थे न ही यंहा अंतिम संस्कार हो पा रहा था।मृतक के परिजनों ने राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से तक मदद की गुहार लगाई थी।पर प्रदेश से अनुमति नहीं मिल पा रही थी ।। 00कांग्रेस नेता साबित हुआ मददगार00-मामले की जानकारी कांग्रेस यूवा नेता रविन्द्र राजपुरोहित को लगी।रबिन्द्र के रिश्तेदार जोधपुर जिले में रहते हैं।सूचना मिलते ही रबिन्द्र ने कांग्रेस नेता सूसिल अग्रवाल के साथ मिलकर गृह मंत्री ताम्रध्वज से मदद मांगी। यूवा नेताओ कि पहल रंग लाई।गरियाबंद कलेक्टर श्याम धावड़े ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए पार्थिव शरीर ले जाने की अनुमति दे दी।आज दोपहर को एम्बुलेंस के जरिये पार्थिव शरीर 1600 किंमी दूर जोधपुर जिले में मौजद मृतक के गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया।