बारिश और ओले ने बढ़ाई किसानो कि चिंता..
बालोद. सोमवार शाम को अचानक हुआ बारिश के कारण पिछले 30 सालों का रिकॉर्ड खत्म करते हुए. किसानो कि चिंता बढ़ा दिया है. बुजुर्गों से बात करने पर पता चला कि. बालोद जिला में पिछले 30 वर्षों में इस तरह का बेमौसम बारिश नहीं हुआ था. और ना ही इस तरह से ओले गिरे. ओले गिरने के कारण धान की खेती करने वाले किसानो को बहुत ही क्षति हुई है ।एक ओर पूरे देश में लाक डाउन के चलते किसान सही समय पर कार्य योजना नहीं कर पाया है. कि आज अचानक हुए बारिश ने चिंता मे डाल दिया है. किसानो ने प्रेस के माध्यम से शासन से क्षति पूर्ति देने की मांग की है. बालोद से के नागे कि रिपोर्ट