मास्क की अनिवार्यता का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के विरूध्द भाजपा नेता प्रीतम सिन्हा ने पीएम एवं सीएम से की कार्यवाही की मांग- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
गरियाबंद। लॉक डाउन के दौरान ओड़िशा सीमा से लगे गांव भूतबेड़ा, गरीबा और मौहानाला का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम अंकिता सोम और कृष्णामूर्ति दीवान द्वारा मास्क का प्रयोग नही किया गया एवं बिना मास्क लगाये स्थानीय अमले से सीमा पर नाकाबंदी की जानकारी भी लिया जिसको संज्ञान मे लेते ही भाजपा नेता प्रीतम सिन्हा ने मास्क की अनिवार्यता का उल्लघंन करने वाले मैनपुर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) और तहसीलदार की शिकायत सर्वप्रथम जिला कलेक्टर को सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराते हुए उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ईमेल के माध्यम से कार्यवाही करने की अपील की सांथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना दिया।
भाजपा नेता प्रीतम सिन्हा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए पूरे देश और प्रदेश में सरकार ने मास्क को अनिवार्य कर दिया है और अधिकारियों को मास्क की अनिवार्यता के लिये लोगो को जागरूक करने कड़ा निर्देश है तो प्रशासनिक अधिकारी खुद ये कैसे भूल गए कि मास्क की अनिवार्यता अधिकारियों पर भी तो लागु होता है क्या ये दो प्रशासनिक अधिकारी उस दायरे में नहीं आते ? श्री सिन्हा ने कहा है कि दो अधिकारियों ने मास्क की अनिवार्यता आदेश को दर किनार करते हुए ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा किया गया जो बड़ी लापरवाही है दोनों अधिकारियों पर कार्यवाही हर हाल में होना चाहिए आमजनों के लिए अगर कानून व्यवस्था बना रहे हैं तो इन दोनों प्रशासनिक अधिकारियों को भी उस दायरे में होना चाहिए प्रशासनिक अधिकारी ही इस तरह से नियमों की धज्जियां उड़ाएंगे तो आम जनों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा उन्होंने लापरवाही बरतने वाले प्रशासनिक अधिकारियों पर आवश्यक कार्रवाही करने की मांग कलेक्टर गरियाबंद से की है।