गांवों में कार्यरत रुलर मेडिकल एसोसिएशन ने 46000 रुपये राहतकोष में जिला प्रशासन के माध्यम से भेजा मुख्यमंत्री को….

0
Spread the love

बालोद । छत्तीसगढ़ रूरल मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन, बालोद ने जिला प्रशाशन को 46000 रुपया का डिमांड ड्राफ्ट डिप्टी कलेक्टर अभिषेक दीवान को प्रेषित किया ।

पूरा विश्व इस वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। ऐसी स्थिति में आर्थिक शारीरिक मानसिक हर तरह से हर प्रकार से हर समाज वर्ग के लोग अपने-अपने तरीके अपने शासन- प्रशासन के हाथ को मजबूत करने आगे आ रहे. इस वैश्विक बीमारी के संघर्ष में अपने स्तर में हर कोई सहयोग के लिये आगे आ रहा। बालोद जिला के छत्तीसगढ़ रूलर मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी अपने चिकित्सक संघ के माध्यम से 46000रुपया मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किये ।

एशोसिएशन ने जिला प्रशासन को आगाह किया ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी सेवा प्रशासन जैसे तय करेगी वो परिस्थिति में शासन का सहयोग देने तैयार है. एशोसिएशन के प्रेक्टिशनरो ने कहा वैश्विक महामारी के इस महासंग्राम युद्ध में हम सब एक-एक व्यक्ति शासन-प्रशासन के हर एक जन जागरूकता कार्यक्रम में वॉलिंटियर के रूप में यदि काम आ सके तो हमें इसके लिए प्रेरित कर शिक्षित ट्रेनिंग देकर हमें जन जागरूक करने के लिए दिशा निर्देशित करें ताकि हम इस वैश्विक महामारी के संघर्ष में हम सब का भी योगदान हो सके।

छत्तीसगढ़ रूरल मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन संघ छत्तीसगढ़ का मात्र इकलौता चिकित्सक संघ है. जो छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पंजीकृत है जिसका पंजीयन क्रमांक 338 है। इसमें सभी चिकित्सक हर ग्रामीण क्षेत्रों में शासन प्रशासन के समस्त जन जागरूकता कार्यक्रमों में सहभागिता निभाते आ रहे हैं. और आगे भी इनका प्रयास शासन प्रशासन से मिलजुल कर काम करने का है। ऐसी स्थिति में जब हमारे देश में। कोरोना। वैश्विक संक्रमण महामारी के संघर्ष में ऐसे संस्थाओं के प्रत्येक सदस्यों को जोड़कर उन्हें ट्रेनिंग देकर जन जागरूक कार्यक्रम में सहयोग करते है। एशोसिएशन के जनरल प्रेक्टिशनरो में डॉ उत्तम देशमुख जिला अध्यक्ष बालोद,डॉ भागवत साहू कोषाध्यक्ष, डॉ सेतराम साहू जिला सचिव, डॉ के के चन्द्राकार,डॉ मुकेश देशमुख, डॉ मोहन साहू
डॉ संजय मानिकपुरी एवं अन्य चिकित्सक साथी उपस्थित रहे |.. बालोद से के.
नागे कि रिपोर्ट.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed