मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ नवरत्न ने ओड़िसा सीमावर्ती ग्रामो का किया दौरा- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

मैनपुर:- तहसील मुख्यालय मैनपुर के दूरस्थ वनांचल ओड़िसा सीमावर्ती ग्राम गरीबा, घोटियाभर्री, गौरगांव सहित शोभा, गोना, कुचेंगा क्षेत्र में दौरे पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन. आर. नवरत्न, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रीना लक्ष्मी ने आज शनिवार को क्षेत्र में क्वांरेटाइन किये गये लोगो का जायजा लिया और सावधानियां बरतने निर्देश दिया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अमला द्वारा होम क्वॉरेंटाइन मे रखे गए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए घरो मे सुरक्षित रहने कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के लक्षण के बारे में जानकारी देते हुए उपस्थित ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों को उड़ीसा सीमावर्ती के ग्रामों की कड़ाई से निगरानी करते हुए बाहरी राज्य से आने वाले व्यक्तियों के प्रवेश पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाने निर्देशित किया गया। वहीं अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान दूरस्थ आदिवासी वनांचल के ग्राम घोटियाभर्री में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा भी लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मास्क पहने हुए दिखाई दिए इस पर अधिकारियों के द्वारा इन बच्चों को चाॅकलेट देकर प्रोत्साहित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन आर नवरत्न ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र मे क्वारानटाइन किये गये लोगो का सतत निगरानी करते हुए उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है एवं स्थानीय अमला को समुदायिक भ्रमण करते सतत निगरानी हेतु निर्देशित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति ओड़िसा सीमा से आना जाना न कर सके इस पर विशेष ध्यान देने कहा गया। इस दौरान उनके साथ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. के. के. नेगी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक गणेश सोनी, सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती श्यामनाग, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक और ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed