वक्ता मंच ने राशन के 100 पैकेट वितरित किये
रायपुर।लॉक डाउन से प्रभावित गरीबो,जरुरतमंदो एवं मजदूरों हेतु सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा जारी राहत कार्य का आज लगातार 19 वा दिन रहा।आज तेलीबांधा क्षेत्र में राशन के 100 पैकेट,मास्क,साबुन वितरित किये गए एवं आम जनता से लॉक डाउन को पूर्णरूपेण सफल बनाने की अपील की गई।मंच के सचिव देवेंद्र सिंह चावला ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मंच के पदाधिकारी 4 लोगो की टीम बनाकर,शारीरिक दूरी का पालन करते हुए,मास्क पहनकर व अन्य सावधानियों के साथ सेवा कार्य जारी रखे हुए है।इस दौरान यह पाया जा रहा है कि लॉक डाउन लंबा खींचने से लोगो की स्थिति खराब हो रही है।आज वितरित किये गए पैकेट में चावल,आटा,पोहा,आलू,प्याज,दाल,सोया बड़ी,चना रखा गया है।वक्ता मंच द्वारा अब तक 3500 किलो से अधिक का राशन प्रशासन के सहयोग से एवं अपने वॉलिंटियर्स के माध्यम से जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जा चुका है।मंच द्वारा पूरे लॉक डाउन अवधि के दौरान सेवा कार्य जारी रखा जायेगा।आज के राहत कार्य मे मंच के संयोजक शुभम साहू,महिला प्रभारी धनेश्वरी नारंग,सचिव देवेंद्र चावला सहित दुष्यंत साहू,अरविंद राव,डॉ इंद्रदेव यदु उपस्थित रहे।सेवा कार्य के अगले चरण में कल गरीब बस्तियों में हाथों से बनाये गए मास्क को बड़ी तादाद में वितरित किया जायेगा।