मनरेगा कार्य बेहतर ढंग से किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंस का हो रहा है पालन.. सी. ई. ओ.
बालोद.. ग्रामीण भारत के ज्यादातर आबादी देश के गांव में बसती है जंहा जीविकापार्जन का मुख्य जरिया कृषी है आज के वर्तमान परिस्थिति में कोरोनावायरस से संक्रमण के चलते देश भर मे लाकडाऊन है ।बिते दिनों देश के बड़े शहरों में मजदुरो ने अफवाह के चलते जो हड़कंम मचाया वो सर्व विदित है।प्रदेश सरकार के मुखिया भुपेश बघेल ने प्रदेश के सभी गरीब मजदूरों को ध्यान में रखते हुए सोसल डिस्टेंसन का पालन करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूर किसान को कृषी कार्य से लेकर मनरेगा में कार्य की स्वीकृती प्रदान की है।बालोद जिला प्रशासन के निर्देश एवं राज्य सरकार के आदेशानुसार गुरूर जनपद के अरमरीकला गांव में 15 अप्रैल से मनरेगा के तहत मजदुरो के लिए तलाब गहरीकरण का कार्य शुरू किया गया है लगभग दो सौ मजदुरो को दो अलग अलग तलाब में सोसल डिस्टेसन का पालन करते हुए कार्य करना सुनिश्चित किया गया है. ताकी गांव में रहने वाले हर गरीब के परिवारों को किसी भी प्रकार के तकलीफ या समस्या से रुबरू होना ना पड़े ।कल सुबह कार्य के शुरुआती क्षणो में सरपंच और रोजगार सहायक के दुसरे तलाब में रहने के दौरान कुछ लोगों ने विडीयो बनाकर उसे सोसल मीडिया समाचारों में प्रकाशित किया जबकी सरपंच और रोजगार सहायक अन्य मजदूरों के उपस्थिती में दुसरे जगह पर जंहा कार्य प्रारंभ है. वंहा मौजूद थे. खबर चलाने वालों को शायद ज्यादा जल्दी होने के कारण दुसरे साईट में जाना हो नहीं पाया है और खबरें छापी गई है. बालोद से हमारे के टिम के साथ गुरूर जनपद के सीईओ राजेंद्र पटौदी एवं मनरेगा अधिकारी योगेश देवांगन ने निरक्षण किया और लोगों से सोसल डिस्टेंसन का पालन करते हुए निर्भिक रुप से कार्य करने के लिए प्रेरित किया कार्य स्थल पर हाथ धोने से लेकर सेनेटाइजर की भी उपलब्धता देखी गई है. वही ग्रामीण मजदूर नारद साहु ने कहा कि गांव में ज्यादातर गरीब वर्ग के लोग रहते है ।.लाक डाउन के चलते मजदूरों मे भारी चिंता देखी जा रही थी..
सी. ई. ओ. गुरूर राजेंद्र पडोटी.. ने कहा.. कार्य निरिक्षण के दौरान सभी मजदूर सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहा है. कार्य दो अलग अलग जगह पर चल रहा है.. दोनों जगह लगभग 90.. 90 मजदूर कार्य कर रहे हैं. कार्य बहुत ही अच्छे से हो रहा है.. और आगे भी इस तरह से कार्य किया जाएगा. बालोद से. के. नागे के साथ विनोद नेताम कि रिपोर्ट..