कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ हुई बड़ी कार्यवाही…

0
Spread the love

..

बालोद : जिले में लाक डाउन के बाद शराब बंदी होते ही. अवैध शराब बनाने वालों के लिए तो मानो दिन ही निकल गई थी. लाकडाऊन और धारा 144 के बाद से मदिरा प्रेमियों में भारी मायूसी है. कोरोनावायरस से काफी नाराजगी देखी जा रही है। किसी ने स्प्रीट पीकर प्राण गंवाई तो कोई सेनेटाइजर को शराब समझ कर पैक बनाने की कोशिश की. छत्तिसगढ़ में भी लाकडाऊन के चलते शराब के दुकान बंद है। जिसके चलते अवैध महुआ की शराब की मांग जोरों पर है ,मंहगे दाम और मोटी कमाई के चक्कर में लोग मौजुदा कानुन की धज्जी उड़ा रहे हैं।गुरूर थाना क्षेत्र के. कंवर चौकी क्षेत्र अंतर्गत अरकार से महुआ लाहन.. शराब बनाने के लिए डुबा कर रखा हुआ था. उसे आबकारी विभाग ने छापामार कार्यवाही करते हुए जप्त कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है आरोपी चंन्द्रहास महार,शिवा जी महार ,ईश्वरी बाई महार उर्फ मटिया बाई महार जो बीते कई सालों से शराब का अवैध धंधा में लिप्त है इनमे से कुछ एक के ऊपर पहले भी मामले दर्ज हो चुके हैं । वर्तमान समय में क्षेत्र में अवैध महुआ की शराब मिलने की भनक मिल रही थी. गांव में अवैध शराब पीने वालों की भीड़ लगी रहती थी. जिससे ग्रामीण जन. काफी परेशान थे ।गुरूर जनपद क्षेत्र का यह ईलाका नई सरकार बनने के बाद अवैध शराब का गढ़ बन गया था. प्रशासनिक ढिलाई के चलते अवैध कारोबार से जुड़े लोगों का हौसला काफी बढ़ गया था. जो कि एक चुनौती बन गया था. जिला आबकारी विभाग की टीम ने अवैध रूप से शराब बनाने के समान और महुआ शराब के साथ आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. जिससे ग्रामीणों मे हर्ष का माहौल है. बालोद से. के. नागे कि रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed