मैनपुर में संपूर्ण लाॅक डाउन चारो तरफ सन्नाटा – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

मैनपुर । कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने दो दिन का टोटल लाॅक डाउन का निर्णय लिया है जिसके तहत आज रविवार को मैनपुर नगर सहित क्षेत्र में सुबह से कोई भी दुकाने नही खुली और तो और लोग घरो से नही निकले चैक चैराहों चारो तरफ सिर्फ सन्नाटा पसरा हुआ है पुलिस के जवान लगातार पेट्रोलिंग कर रहे है, और पहली बार टोटल लाॅक डाउन नगर व क्षेत्र में देखने को मिल रही है,लोग अपने घरो के दरवाजे बंद कर लिए है घर के बाहर भी नही निकल रहे है,

कोरोना वायरस के चक्र को तोडने के लिए टोटल लाॅक डाउन का निर्णय लिया गया है जिसके फलस्वरूप एक दिन पूर्व ही एसडीएम मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम एंव पुलिस स्थानीय अधिकारी मैनपुर नगर सहित क्षेत्र की जनता से टोटल लाॅक डाउन को सफल बनाने लोगो से अपील किया था जिसके परिणाम स्वरूप आज रविवार को नगर सहित क्षेत्र के सभी दुकाने सरकारी कार्यलय, यंहा तक कि मेडिकल स्टोर भी बंद नजर आई और चारो तरफ सिर्फ पुलिस के जवान ही गस्त करते नजर आ रहे है, मैनपुर नगर सहित ग्रामीण अंचलो में भी लोग टोटल लाॅक डाउन का पालन करते हूए अपने घरों से नही निकले।

बेवजह घुमने वालों पर अब पुलिस कर सकती है सख्ती
लगातार मैनपुर क्षेत्र में पुलिस द्वारा बेवजह घुमने वालों को हिदायत दिया जा रहा है बावजूद इसके कई लोग इसे हल्के में ले रहे है जब कि कोरोना वायरस के चलते शासन प्रशासन हर तरह की बचाव की प्रयास कर रही है, बावजूद इसके कई लोग बेवजह घरों से निकलकर घुम रहे है और अपने साथ दुसरों के लिए भी मुसबीत खडे कर रहे है अब बेवजह घुमने वालो के उपर पुलिस सख्ती से कार्यवाही करने की तैयारी में है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed