मैनपुर, तौरेंगा क्षेत्र के जंगलो में अवैध कटाई को देखकर जिला पंचायत सीईओं ने जमकर जताई नराजगी – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी
मैनपुर । जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी विनय कुमार लंगेह आज मंगलवार को अचानक मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के विशेष पिछडी कमार जनजाति ग्राम बेहराडीह में मनरेगा योजना के तहत चल रहे भुमि सुधार , समतलीकरण कार्य के निरीक्षण करने के लिए पहुचे इस दौरान उन्होने लाॅक डाउन नियमों के पालन के करते हूए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हूए निर्माण कार्य को करने का निर्देश दिया और गांव में सूख चुके तालाब का निरीक्षण करने पहुचे ग्रामीणों ने बताया कि इस तालाब में गर्मी के दिनो मंे पानी नही रहता जिसके चलते ग्रामीणोें को निस्तार की गंभीर समस्या से जुझना पडता है, जिस पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री लंगेह ने तत्काल तालाब गहरीकरण कराने का निर्देश दिया है यहा प्लांटेशन के तहत पौधा रोपण कार्य करने कार्य योजना बनाने कहा है, और बिहान योजना के तहत महिलाआंे को स्व रोजगार से जोडने के निर्देश दिए है पश्चात दुरस्थ वंनाचल के ग्राम शोभा, कोकडी एंव पथर्री, ठेमली पहुचे जंहा सडक के किनारे ही जंगल के भीतर जगह जगह कीमती वृक्षों की अवैध कटाई को देखकर जिला पंचायत सीईओं ने जमकर नराजगी जताई और जंगल के भीतर पहुचकर अवैध कटाई का निरीक्षण किया इस दौरान जिला पंचायत सीईओं ने वन परिक्षेत्र मैनपुर और तौरेंगा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत कई स्थानों पर जमकर अवैध कटाई को देखकर काफी नराज दिखें और जंगल में अवैध कटाई के साथ साथ पेडों के छाल को निकालकर उसे गंडलिंग कर सुखाया जा रहा है जिसका भी निरीक्षण जिला पंचायत सीईओं ने किया मैनपुर पहुचकर स्थानीय वन विभाग के अफसरों ,वन परिक्षेत्र अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हे क्षेत्र के जंगलो मंे जमकर अवैध कटाई की जानकारी देते हूए नराजगी जताते हूए कहा कि क्षेत्र में जगल की सुरक्षा के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही किया जाए उन्होने कडे निर्देश देते हुए कहा कि बेहताशा जंगलो की अवैध कटाई हो रही है, जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए और जंगल में अवैध कटाई पर नराजगी जताई । इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंकिता सोम, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर नरसिंह धु्रव, राजकुमार धु्रवा, राजकुमार कुजांम हेमंत तिर्के एंव वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।