लाॅकडाउन के दौरान मोटरसायकल से महुआ शराब परिवहन करते युवक को पाण्डुका पुलिस ने दबोचा- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
गरियाबंद । लाॅकडाउन के दौरान पाण्डुका थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के रोकथाम के लिये पुलिस द्वारा विशेष कार्यवाही कि जा रही है आज रविवार को एक युवक को मोटरसायकल मे ंअवैध रूप से महुआ शराब परिवहन करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है पाण्डुका थाना प्रभारी संतोष भुआर्य ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बी.आर.पटेल के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय धु्रव के निर्देश पर थाना पाण्डुका क्षेत्र मे लाॅकडाउन के दौरान अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के रोकथाम हेतु कार्यवाही किया जा रहा है इसी कड़ी में आज 5 अपै्रल को मुखबीर के सुचना पर ग्राम तौरेंगा मोड़ के पास ग्राम बोरसी थाना फिंगेश्वर निवासी जागेश्वर साहू पिता मोहन साहू उम्र 25 वर्ष को मोटरसायल स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक सी.जी. 05 आर. 6052 में अवैध रूप से 21 पाॅलीथीन पैकेटो मे प्रत्येक पैकेटो मे 600 एम.एल कुल 12.6 बल्क लीटर हाथ भट्टी का बना हुआ शराब को अवैध बिक्री करने परिवहन किया जा रहा था लाॅकडाउन के दौरान जिला दण्डाधिकारी गरियाबंद के द्वारा पारित आदेश का अव्हेलना करना पाये जाने पर आरोपी के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम एवं धारा 188 भादवि के तहत अपराध पंजीबध्द कर आरोपी को आज न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है। ज्ञात हो कि इस कार्यवाही में थाना प्रभारी संतोष भुआर्य, ए.एस.आई हिमांचल धु्रव, प्रधान आरक्षक यदुराज ठाकुर का एवं स्थानीय पुलिस टीम का सराहनीय भूमिका रही है।