मुख्य बिजली लाईन के तार टुट जाने और जम्फर कट जाने के कारण आंधी रात तक मैनपुर देवभोग क्षेत्र के सैकडो गांव अधेरे में डुबा रहा – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
स्वदेश मैनपुर । शनिवार रात 8ः50 बजे के आसपास अचानक मैनपुर देवभोग क्षेत्र के सैकडो गांव अधेरे में डूब गया, आधी रात के बाद लगभग चार घंटे बाद बिजली व्यवस्था बहल हो पाई मिली जानकारी के अनुसार गर्मी बढने के साथ ही लोड बढ जाने से अब बिजली के वर्षो पुराने तारो में जगह जगह फाल्ट आना आम बात हो जाती है शनिवार को मैनपुर से लगभग 12 किलोमीटर दुर धवलपुर के पास मुख्य बिजली लाईन में बिजली के तार टुट जाने और जम्फर कट जाने के कारण मैनपुर देवभोग क्षेत्र के सैकडो गांव आंधी रात तक अंधेरे में डूबा रहा मैनपुर बिजली विभाग के सहायक यंत्री व्ही के तिवारी के नेतृत्व ने बिजली विभाग का अमला रात में ही सक्रिय होकर फाल्ट ढुढते जब धवलपुर के पास पहुचे तो मुख्य बिजली के लाईन में तार टुट गया था और दो स्थानों पर जम्फर कट गया था जिसे रात में ही बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारी और कर्मचारियों ने सुधार कार्य कर रात 12ः30 के आसपास बिजली व्यवस्था बहल किया। लेकिन क्षेत्र के लोग घंटो बिजली बंद होने से गर्मी और उमस से परेशान हो गए इस संबध में बिजली विभाग के सहायक यंत्री व्ही के तिवारी ने बताया धवलपुर के पास मुख्य बिजली लाईन के तार टुट जाने और जम्फर कट जाने के कारण बिजली बंद हो गई थी जिसे रात में ही सुधार कर व्यवस्था बहल की गई है ।