वक्ता मंच ने जरूरतमंदो के लिए 235 किलो राशन की दूसरी खेप प्रदान की
रायपुर । राजधानी की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्ता मंच ने आज 3 अप्रैल को स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर को लॉक डाउन से प्रभावित जरूरतमंद परिवारों में वितरण हेतु राशन की दूसरी खेप प्रदान की।इसके पूर्व 30 मार्च को भी मंच द्वारा राशन प्रदान किया जा चुका है।आज प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री पंकज शर्मा की उपस्थिति में चावल,आलू,सोयाबडी,प्याज,बिस्किट्स,नमक,पोहा के रूप में 235किलो राशन स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को सौंपा गया।इस अवसर पर कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ,राजेश पराते,शुभम साहू,ए के प्रसाद,विवेक बेहरा,धनेश्वरी नारंग,इंद्रदेव यदु,दुष्यंत साहू,अरविंद राव,अमन टंडन,योगेंद्र चौहान,सीमा गायकवाड़,अनीस शेख एवं प्रह्लाद टंडन उपस्थित थे।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि आज ही मंच द्वारा सिमरन सिटी फेज 5 में निर्माण कार्य के 18 मजदूर परिवारों को सूखा राशन एवं सब्जियों का वितरण मंच के संयोजक शुभम साहू के नेतृत्व में किया गया।वक्ता मंच द्वारा इस अवसर पर समस्त दान दाताओ,सहयोगियों एवं शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया गया है।मंच द्वारा घोषणा की गई है कि अगले चरण में राजधानी के विभिन्न वार्डो में जरूरत मंद परिवारों को सूखा राशन एवं मास्क वितरित किये जायेंगे।