नेशनल हाईवे 30 पर टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा. जन सहायता केंद्र खोल कर. किया जा रहा है भोजन की व्यवस्था. .

0
Spread the love

बालोद..जिले की सीमा क्षेत्र से लगे धमतरी से जगदलपुर मार्ग. नेशनल हाईवे क्रमांक 30 पर आलोक बिल्डटेक प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा जन सहायता केंद्र खोल कर प्रवासी मजदूरों. ड्राईवर वा अन्य आपात कालीन सुविधा प्रदान करने वालों के लिए भोजन व पेयजल की व्यवस्था किया गया है. टोल प्लाजा के अमरनाथ राजभर. मों. गुल हुसैन. विवेक सिंह. राहुल कुमार. रवि पटेल. व सुरेश कुरे एवं पूरे स्टाफ के साथ दस्ताना. रोड सेफ्टी जैकेट. व एन एच ए आई वर्दी के साथ उपस्थित रहे. वहीं आने जाने वाले लोगों को. घर में रहने और लाक डाउन का पालन करने का निवेदन किया गया. कोरोना वाइरस से बचने के लिए बार बार साबुन से हाथ धोने कि अपील किया जा रहा है. ग्राम जगतरा के लोगों ने बताया कि टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा कार्य बहुत ही प्रशंसनीय है. लोगों को जागरूक करने के साथ ही. लोगों को भोजन के पैकेज की व्यवस्था किया गया है. बालोद से बाल चरण साहू के साथ . के. नागे. कि रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed