लाक डाउन पालन करने का किया जा रहा है एक प्रयास ग्राम भरदा मे.
बालोद.. जिले के गुरूर विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम भरदा मे कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए. बाहरी व्यक्तियों के आने जाने वालों के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच एवं ग्राम समिति द्वारा वालंटियर रखा गया है. जो आने जाने वाले उपर नजर रख रहे हैं. वही गांव के लोगों को. लाउड स्पीकर लगाकर घर के अंदर रहने के लिए बोला जा रहा है. रोहित निषाद सरपंच ने कहा कि बाहर निकलने पर कोरोना वायरस का खतरा है. इसलिए अपने घर पर रहने की अपील किया जा रहा है. लाक डाउन का पालन करने प्रयास किया गया है. गांव वालों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए. विशेष रूप से वालंटियर नियुक्ति की गई है. ग्रामीणों मे ग्राम कोटवार लोचन दास. कययुम खान. युवराज बांधे. उत्तम सोनवानी. पंचायत सचिव चमन टण्डन. और ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष शामिल थे.
बालोद गुरूर से ऋषभ पांडे के साथ के. नागे कि रिपोर्ट.