नवरात्र लगते ही याद आने लगता है वह तेंदुआ

0
Spread the love

छत्तीसगढ़/धमतरी -जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर ग्राम डाही है जहां पर आज भी गांव के लोग चैत्र नवरात्र आते ही उस तेंदुए की याद कर बड़ी श्रद्धा के साथ पूजन करने माता के दरबार में उमड पडते है। उस गांव की कहानी ऐसी है कि कुछ वर्ष पहले एक बार चैत्र नवरात्र तिथि अष्टमी को अचानक मां दुर्गा की सवारी तेंदुआ का आगमन हुआ था जो गांव के केदार राम पटेल की बाड़ी में बैठा हुआ था। उस वक्त गांव में चैत्र नवरात्र की अष्टमी का हवन कार्य चल रहा था। वह तेंदुआ लोगों की आवाज सुनकर बाड़ी से निकल कर पास के एक कुएं पर बैठकर आराम फरमा रहा था। उसी समय केदार पटेल के कुछ लोगों ने गांव वालों को तेंदुए के आने की खबर दी तो यह बात आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। लेकिन गांव के कुछ लोग इस बात को यकीन ना करते हुए बड़े गुस्से के साथ लाठी डंडा पकड़ कर मारने को चले तभी मां दुर्गा की सवारी माने जाने वाले तेंदुए ने गुस्से से पूर्व गांव प्रमुख अध्यक्ष ढेलू राम सिन्हा व गांव के अन्य व्यक्ति स्वर्गीय द्रोण सिंह मरकाम को अपने दोनों पंजों से थप्पड़ जड़ दिया था। जिससे दोनों व्यक्ति लहूलुहान होकर घायल हो गया थे। यह बात गांव के अलावा आसपास गांव देहांत में आग की तरह फ़ैल गई। जिसे देखने ग्रामीण जन बड़ी तादाद में पहुंच गए। तभी लोगों ने उस तेंदुए को पिंजरे में कैद कर गांव के मुख्य बाजार चौक पर रखा था। माहौल मेला जैसा लगता था। डाही के पूर्व सरपंच नेरिद देवागन, वर्तमान सरपंच बसंत मरकाम, मोहन साहू, हेमचंद खरे ढालेश्वर देवांगन, दूज देवांगन, टेकू पुरैना, महेश सोनवानी, तामेश्वर सोनवानी, परस ध्रुव, धरम मरकाम, मंगल पटेल, गंगा राम साहू, लक्षण डाहरे, शोभा ध्रुव, रोमन साहू, हृदय ध्रुव, महेश पटेल, रमन पटेल, तुकाराम सिन्हा, लूकू सेन, मेहनत देवांगन, मिलावा ध्रुव, विश्वनाथ ठाकुर, चंद्रहास ध्रुव, अंगारा के ताराचंद साहू, हकारा के गोरखनाथ साहू, कसही के नीलू चंद्राकर, बोडरा के नंद कुमार निर्मलकर, बिजनापुरी के जय राम निर्मलकर, ने इस संवाददाता को बताया हर साल चैत्र नवरात्र आते ही लोगों का मन खुशी से भर जाता है। लोग उस समय की पुरानी याद ताजा करने लगते हैं। जिस समय तेंदुआ का आगमन हुआ था। ग्रामीण उसे देवी चमत्कार मानकर आज भी बड़ी श्रद्धा से पूजन करते हैं। पुरी के नरेंद्र पटेल, चिरौंजी साहू, राम लाल साहू, दीनदयाल साहू, बगदेही के अर्जुन साहू, उमेश साहू, निराला साहू, धर्मेंद्र साहू, आदि लोगों ने बताया कि देवी चमत्कार मानकर गांव के ढेलू राम सिन्हा, पत्नी श्रीमती शकुन बाई सिन्हा ने 2002 में अपने स्वयं के रुपए पैसों से मां दुर्गा मंदिर का निर्माण कर उसमें मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की जहां ग्रामीण चैत्र नवरात्र पर पूजा पाठ करते हैं। उसके पास में ही तालाब पार में मां शीतला मंदिर है जहां पर ग्राम समिति समिति द्वारा मंदिर में हर 3 साल में दीप प्रज्वलित किया जाता है।
ब्यूरो रिपोर्ट राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed